Advertisement
आठ माह की कॉल डिटेल में आरोपियों के आपसी संपर्क के सबूत नहीं
डीआइजी ने जांच टीम के पदाधिकारियों से ली जानकारी, नये सिरे से फिर जांच शुरू मानगो में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने का मामला जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो के मोबाइल की कॉल […]
डीआइजी ने जांच टीम के पदाधिकारियों से ली जानकारी, नये सिरे से फिर जांच शुरू
मानगो में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने का मामला
जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाला है. वर्ष 2017 में घटना के बताये गये समय से लेकर आठ माह का कॉल डिटेल निकाला गया है, जिसमें किसी भी आरोपी की एक-दूसरे से किसी मोबाइल पर बातचीत की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस नाबालिग द्वारा बताये गये होटलाें व डिमना रिसाेर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी मंगा रही है. पुलिस नाबालिग के बयान को गिरफ्तार तीनों आरोपियों के बयान से क्रॉस चेक भी करायेगी.
नाबालिग ने कहा था कि उसे जब भी देह व्यापार के लिए डरा-धमका कर बाहर होटल या किसी अन्य स्थान पर ले जाया गया तो वहां सैनी और शिव कुमार महतो मौजूद रहते थे. लेकिन पुलिस टीम ने सैनी को शिव कुमार और शिव कुमार को सैनी की तस्वीरें दिखायी, तो दोनों ने एक-दूसरे को पहचानने सेइन्कार किया.
जांच प्रभावित न हो, इस वजह से डीएसपी व थानेदार को हटाया गया : डीआइजी. डीआइजी साकेत कुमार सोमवार को मामले की जांच के लिए खुद शाम को जमशेदपुर पहुंचे. एसएसपी कार्यालय में मामले की जांच कर रहे पदाधिकारियों संग बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि नाबालिग द्वारा जेल भेजे गये तीन आरोपियों के साथ-साथ एमजीएम थानेदार और थानेदार द्वारा सर कहकर संबोधित करने वाले पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
ऐसे में पुलिस मुख्यालय द्वारा जांच प्रभावित न हो, इसके लिए दोनों पदाधिकारियों को जिला से हटा दिया गया है. आइजी नवीन कुमार सिंह ने उन्हें जांच का जिम्मा सौंपा है. सभी बिंदुओ पर जांच करने के बाद ही वह अपनी रिपोर्ट का खुलासा करेंगे. जरुरत पड़ने पर नारको टेस्ट भी कराया जायेगा. डीआइजी ने एसएसपी कार्यालय में लैपटॉप में पीड़िता का बयान सुना. इस दौरान एसएसपी अनूप बिरथरे, एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी, मानगो थानेदार, महिला थाना प्रभारी भी मौजूद थीं.
लड़की को नानक सेठ कैसे शहर लायें, इसकी भी जांच शुरू. नाबालिग को नानक सेठ ने अपने घर काम पर कैसे और किन परिस्थितियों में शहर लाये थे. इस पर भी पुलिस टीम जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नानक सेठ ने नाबालिग को हाता के एक होटल से अपने घर लाये थे. वह होटल में काम करती थी, जहां पर अक्सर नानक सेठ अपने काम के सिलसिले में जाया करते थे. इसी दौरान नानक सेठ ने नाबालिग के परिजनों से बातचीत कर उसे अपने घर ले आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement