Advertisement
तंजीर के पिता सऊदी से हुए रवाना, सुपुर्द-ए-खाक आज
पोस्टमार्टम नहीं कराने का किया लिखित अनुरोध जमशेदपुर. फोटोग्राफी कराने के दौरान सोनारी दोमुहानी पुल से गिरे मो. तंजीर के शव का सुपुर्द-ए-खाक मंगलवार को होगा. तंजीर के बड़े भाई ने बताया कि उनके पिता मो. वसीम सऊदी से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. सोमवार की रात 11 बजे वह कोलकाता हवाई अड्डा […]
पोस्टमार्टम नहीं कराने का किया लिखित अनुरोध
जमशेदपुर. फोटोग्राफी कराने के दौरान सोनारी दोमुहानी पुल से गिरे मो. तंजीर के शव का सुपुर्द-ए-खाक मंगलवार को होगा. तंजीर के बड़े भाई ने बताया कि उनके पिता मो. वसीम सऊदी से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. सोमवार की रात 11 बजे वह कोलकाता हवाई अड्डा पहुंच जायेंगे और वहां से मंगलवार सुबह तक शहर आ जायेंगे. इसके बाद ही तंजीर के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. उधर, तंजीर के बागानशाही स्थित आवास पर सोमवार को संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा. लोग तंजीर की मां व शोकाकुल परिजनों को दिलासा दिलाते रहे.
पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए आवेदन. तंजीर के परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह शव का पोस्टमार्टम नहीं चाहते हैं. पिता के सऊदी से आने के बाद सोनारी थाने में आवेदन दिया जायेगा. पुलिस की पूछताछ में परिवार के लोगों ने तंजीर की मौत के मामले में किसी पर शक की बात नहीं बतायी है. तंजीर की मौत को सभी हादसा मान रहे है.
यह है मामला
मरीन ड्राइव स्थित दोमुहानी नया पुल पर फोटोग्राफी कराने के दौरान पुल से गिरकर रविवार की शाम मो. तंजीर (13) की मौत हो गयी थी. तंजीर आजादनगर बागान शाही क्रास रोड नंबर-सात का निवासी था. रविवार को तंजीर अपने पांच दोस्त शहजेब, राजा हैदर, शौहराब आलम और हसन रजा के साथ फोटोग्राफी के लिए घर से निकला था. फोटो शूट करने के दौरान ही तंजीर पुल के गैप से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement