Advertisement
मानगो निगम और जुगसलाई नप का होगा चुनाव
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बातचीत में कहा कि मानगो नगर निगम अौर जुगसलाई परिषद का चुनाव होगा. तैयारी बाकी होने का सवाल का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पूरे राज्य के सभी निकाय का चुनाव एक साथ हो, जिसकी […]
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बातचीत में कहा कि मानगो नगर निगम अौर जुगसलाई परिषद का चुनाव होगा. तैयारी बाकी होने का सवाल का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पूरे राज्य के सभी निकाय का चुनाव एक साथ हो, जिसकी तैयारी की जा रही है.
अगर मानगो अौर जुगसलाई के चुनाव कराने में कुछ काम बाकी रह गये हैं, तो बाद में चुनाव कराया जायेगा. मुख्यमंत्री के हाथों नगर विकास विभाग की योजनाअों का शिलान्यास के अवसर पर प्रधान सचिव रविवार को शहर आये हुए थे.
जमशेदपुर नगर निगम- इंडस्ट्रियल टाउन का प्रस्ताव तैयार, बैठक के बाद निर्णय. प्रधान सचिव ने कहा कि जमशेदपुर को नगर निगम एवं कंपनी नियंत्रण वाले क्षेत्र को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने का प्रस्ताव तैयार है.
मुख्यमंत्री अौर टाटा स्टील के पदाधिकारियों की एक-दो बैठक के बाद इस पर निर्णय ले लिया जायेगा.
एक साल से ज्यादा समय से प्रस्ताव लंबित होने के संबंध में श्री सिंह ने कहा कि बैठक के बाद इस पर निर्णय होगा.
जी प्लस 3 रहेगा कन्वेंशन सेंटर. लगभग 9.81 करोड़ की लागत से कदमा में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर 2755 स्क्वायर फीट जमीन पर बनाया जायेगा अौर यह बेसमेंट के साथ जी प्लस 3 रहेगा.
चाकुलिया, कपाली, आदित्यपुर नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिए मिली राशि
राज्य के 34 निकाय में चुनाव की तैयारी के लिए नगर विकास विभाग ने 3.29 करोड़ रुपये दिये हैं. इसमें चाकुलिया, सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली, आदित्यपुर, सरायकेला, चाईबासा भी शामिल हैं.
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने महालेखाकर को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है. राशि की निकासी के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है. महालेखाकार को लिखे पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि 2017-18 में स्थापना व्यय के अंतर्गत चुनाव मद में प्राप्त उपबंध से राज्य के शहरी स्थानीय निकायों में होने वाले नगरपालिका (आम एवं उप) चुनाव की व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए 3,29, 60, 000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
11 माह में बन कर तैयार होगा मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर, 26 जनवरी 2019 को होगा का उदघाटन
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन 26 जनवरी 2019 को करने का निर्देश दिया गया है.
11 माह में सेंटर का निर्माण होगा. वे जमशेदपुर में एसडीअो के रूप में पदस्थापित थे, इसलिए उनका यहां से गहरा जुड़ाव है. नगर विकास विभाग द्वारा जमशेदपुर में मानगो बस स्टैंड, बारीडीह बस स्टैंड, अंतरराज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी), सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, दोमुहानी पार्क, अरबन हाट बनाने की योजना है. साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी को भी नये सिरे से बनाने की योजना है, जिसका शिलान्यास दो माह में किया जायेगा. टाटा स्टील के सहयोग से शहर में 27 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement