चालक ने अपनी सूझबूझ से गिद्धौर रेलवे स्टेशन के आउटर पर किया ट्रेन को नियंत्रित
Advertisement
टाटा-दानापुर बाल-बाल बची
चालक ने अपनी सूझबूझ से गिद्धौर रेलवे स्टेशन के आउटर पर किया ट्रेन को नियंत्रित जमशेदपुर/गिद्धौर : झाझा क्यूल रेलखंड के मध्य स्थित गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर पोल संख्या 376/31 से 377/7 के बीच कॉन्टेन्ट्री वायर टूट जाने से झाझा स्टेशन की ओर से आ रही टाटा दानापुर एक्सप्रेस आउटर के पास […]
जमशेदपुर/गिद्धौर : झाझा क्यूल रेलखंड के मध्य स्थित गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर पोल संख्या 376/31 से 377/7 के बीच कॉन्टेन्ट्री वायर टूट जाने से झाझा स्टेशन की ओर से आ रही टाटा दानापुर एक्सप्रेस आउटर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे की है.
जानकारी के अनुसार गिद्धौर स्टेशन स्थित आउटर के समीप उक्त पोल के बीच बिजली का हाइटेंशन कॉन्टेन्ट्री वायर टूट कर लटका हुआ था. टाटा दानापुर एक्सप्रेस के चालक चंद्र किशोर सहाय और सहायक चालक प्रवीण कुमार की नजर अचानक इस पर पड़ी. चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक एवं पेंट्रो दबाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. तब तक गाड़ी करीब 25 मीटर आगे बढ़ गयी. इसकी सूचना गिद्धौर रेल प्रबंधन को दी गयी.
ड्यूटी पर मौजूद सहायक स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी. घटना की खबर लगते ही लगभग 4:40 बजे रेल विभाग के टीआरडी की मेंटेनेंस टीम वहां पहुंच कर हाइटेंशन कॉन्टेन्ट्री वायर के मरम्मत कार्य में जुट गयी. जानकारी के अनुसार घटना के कारण टाटा दानापुर में अटैच सहायक रेल प्रबंधक अरविंद रजक का सैलून भी खड़ी रही.
जानमाल का नुकसान नहीं : सहायक प्रबंधक
इस बाबत सहायक स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि करीब 3.51 बजे टाटा-दानापुर एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी थी. टूटे कॉन्टेन्ट्री वायर को मरम्मत करने के बाद उक्त रेलखंड पर 5:25 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू करवा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement