22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा-दानापुर एक्स पर गिरा ट्रैक्शन तार, चिनगारी देखते ही कूदने लगे यात्री

झाझा-जमुई के बीच गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना जसीडीह/जमशेदपुर : जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर गिद्धौर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप गुरुवार शाम अप लाइन का ओवरहेड तार टूट गया. इस दौरान 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर ट्रैक्शन तार टूट कर गिरने से ट्रेन में अफरा- तफरी मच गयी. यात्री ट्रेन […]

झाझा-जमुई के बीच गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

जसीडीह/जमशेदपुर : जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर गिद्धौर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप गुरुवार शाम अप लाइन का ओवरहेड तार टूट गया. इस दौरान 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर ट्रैक्शन तार टूट कर गिरने से ट्रेन में अफरा- तफरी मच गयी. यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटें भी लगी. घटना झाझा-जमुई रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पहले गुरुवार को साढ़े तीन बजे घटी. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार ट्रेन की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने ट्रेन को गिद्धौर स्टेशन के आउटर पर खड़ी कर दी.
ट्रेन रुकते ही यात्री उतर गये. बाद में झाझा से तार की मरम्मत के लिए स्पेशल कोच पहुंचने पर तार बदला गया, जिसके कारण लगभग दो घंटे बाद ट्रेन गिद्धौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकी रही. इसके बाद अप-व डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सकी. इस क्रम में अप की 22643 एरनाकुलम एक्स गरगंजो हॉल्ट पर तथा 53131 सियालदह- मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर घोरपारन हॉल्ट पर रुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें