जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि टाटा स्टील की तरह ही जुस्को में भी कर्मचारियों के बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. यह कोई नयी बात नहीं है. मंगलवार को जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघुनाथ पांडेय ने कहा कि यह सही है कि जुस्को का अपना वर्क्स स्टैंडिंग ऑर्डर बनाया गया है.
Advertisement
टाटा स्टील की तरह जुस्को में भी नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन : रघुनाथ
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि टाटा स्टील की तरह ही जुस्को में भी कर्मचारियों के बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. यह कोई नयी बात नहीं है. मंगलवार को जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघुनाथ पांडेय ने कहा कि यह सही […]
श्री पांडेय ने इस दौरान टाटा स्टील और जुस्को का वर्क स्टैंडिंग हिस्से के उस पत्र को भी दिखाया, जिसमें जिक्र है कि उनको नौकरी मिलेगी या नहीं. उन्होंने टाटा स्टील की कॉपी को सार्वजनिक कर बताया है कि अगर कोई कर्मचारी काम के दौरान विकलांग हो जाता है, तो उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी. इसके अलावा 25 साल पूरा होने पर एक रिलेशन वाले को नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. साथ ही उन्होंने जुस्को के वर्क स्टैंडिंग ऑर्डर के उस कॉपी को भी सार्वजनिक किया.
इसमें बताया गया कि अगर काम के दौरान कोई कर्मी दुर्घटना का शिकार होता है और उसकी मौत हो जाती है, तो उसके बदले परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी. 25 साल तक सेवा जिसकी टाटा स्टील और जुस्को में हो गयी है, उसके बच्चे को नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. इसमें फिर से कहां बात आ गयी कि नौकरी नहीं दी जा सकती है या रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है. श्री पांडेय ने कहा कि टाटा स्टील में भी कर्मचारियों के बच्चों का रजिस्ट्रेशन बंद है और जुस्को में भी बंद हो गया है. इसको बेवजह तूल दिया जा रहा है. उनके साथ यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट वाइपी सिंह, महामंत्री वीडी गोपाल कृष्णा, प्रवक्ता श्रीकांत देव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement