18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्यूरिटी एजेंसी के मालिक को रौंदा, मौत

गम्हरिया. पत्नी को बस स्टैंड छोड़ कर बागबेड़ा लौट रहा था, अज्ञात वाहन की चपेट में आया एमजीएम अस्पताल पहुंचे बागबेड़ा के बस्तीवासियों ने पुलिस के रवैये के खिलाफ किया हंगामा जमशेदपुर : गम्हरिया-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सुधा डायरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बागबेड़ा निवासी राजीव कुमार शाही (38) की […]

गम्हरिया. पत्नी को बस स्टैंड छोड़ कर बागबेड़ा लौट रहा था, अज्ञात वाहन की चपेट में आया

एमजीएम अस्पताल पहुंचे बागबेड़ा के बस्तीवासियों ने पुलिस के रवैये के खिलाफ किया हंगामा
जमशेदपुर : गम्हरिया-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सुधा डायरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बागबेड़ा निवासी राजीव कुमार शाही (38) की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह पौने आठ बजे के करीब घटी. राजीव अपनी पत्नी चंदा देवी को बाइक से गम्हरिया बस स्टैंड छोड़ कर घर लौट रहे थे.
घटना के बाद पहुंची गम्हरिया पुलिस ने शव को एबुंलेस में लादकर एमजीएम अस्पताल ले गयी. इधर, सूचना मिलने पर बस्तीवासियों ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अपनी टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने लोगों को समझाया, इसके बाद दिन के 12.30 बजे शव अस्पताल से पोस्टर्माटम हाउस ले जाया गया. वहीं पुुरुलिया से पहुंचे मृतक के बड़े भाई संजय कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर कागजी कार्रवाई की.
आर्मर सिक्यूरिटी एजेंसी चलाते थे राजीव : परिजनों व शुभचिंतकों के मुताबिक राजीव सिक्यूरिटी एजेंसी चलाते थे. सर्किट हाउस में आर्मर सिक्यूरिटी एजेंसी का उनका कार्यालय था. राजीव की आदित्यपुर की कई कंपनियों में काम चलता था.
बड़ा भाई दुर्गापुर में श्याम स्टील में है कार्यरत : राजीव की मौत की सूचना मोबाइल फोन पर बड़े भाई संजय कुमार को दी गयी. संजय कुमार दुर्गापुर में श्याम स्टील में काम करते हैं. सूचना पाकर दिन के करीब 1.30 बजे संजय कुमार परिवार के साथ सड़क मार्ग से शहर पहुंच गये. वहां से सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
राजीव की पत्नी कांड्रा के सरकारी स्कूल में है शिक्षिका
पड़ोसियों के मुताबिक राजीव की पत्नी चंदा देवी कांड्रा स्थित मंसा उत्क्रमित मवि में शिक्षिका है. राजीव प्रतिदिन सुबह पत्नी को गम्हरिया बस स्टैंड छोड़ने जाते थे. शनिवार को भी सुबह साढ़े सात बजे पत्नी को बस स्टैंड पर छोड़कर बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे. इसबीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन के धक्के से राजीव सड़क पर गिर गये तथा गाड़ी का चक्का उनके सिर के ऊपर से पार हो गया. राजीव बागबेड़ा रोड नंबर चार, र्क्वाटर नंबर 111/2/1 के निवासी थी. राजीव को एक लड़का (8) और एक लड़की(12) है. राजीव के माता-पिता और पहली पत्नी का देहांत हो चुका है. सात वर्ष पूर्व राजीव की दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी से ही दोनों बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें