सजा सुनाई. घाघीडीह जेल से ही वीसी से हुई लल्लू की कोर्ट में पेशी
Advertisement
परमजीत के हत्यारे लल्लू को उम्रकैद
सजा सुनाई. घाघीडीह जेल से ही वीसी से हुई लल्लू की कोर्ट में पेशी जमशेदपुर : घाघीडीह जेल के भीतर परमजीत सिंह की हत्या करने वाले अखिलेश गिरोह के मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू को एडीजे-5 की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. […]
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल के भीतर परमजीत सिंह की हत्या करने वाले अखिलेश गिरोह के मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू को एडीजे-5 की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लल्लू को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने लल्लू को सजा सुनायी. अदालत ने गुरुवार को लल्लू को परमजीत हत्याकांड में दोषी करार दिया था. मामले में कुल 15 लोगों की गवाही कोर्ट में करायी गयी थी. घटना 20 मार्च 2009 की है.
हरपाल सिंह हीरे के बयान पर परमजीत की हत्या में गौतम सिंह, लल्लू व भोला सिंह उर्फ मनोज सिंह के अलावा अखिलेश सिंह और अमलेश सिंह को आरोपी बनाया गया था. जेल में नहाने जा रहे परमजीत सिंह की हत्या मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू, प्रमोद सिंह गौतम और मनोज कुमार सिंह उर्फ भोला ने कर दी थी. परमजीत सिंह को पीछे से सिर में गोली मारी गयी थी. घटना के बाद जेल में बंद परमजीत समर्थ हरपाल सिंह हीरे और दोस्तों ने पीट-पीटकर प्रमोद सिंह उर्फ गौतम की हत्या कर दी थी. हत्याकांड में अमलेश सिंह को हाईकोर्ट से राहत मिल गयी थी.
अखिलेश ले आया था अपराध की दुनिया में. मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू अखिलेश सिंह का रिश्तेदार है. अखिलेश सिंह ही उसे अपराध की दुनिया में लेकर आया था. शहर में 2008-09 के दौरान सीरियल क्राइम में वह शामिल था.
पूर्व जज आरपी रवि पर फायरिंग, जयराम सिंह हत्याकांड समेत कई मामलों में लल्लू का नाम सामने आया था. 17 सितंबर 2008 को पुलिस वर्दी में कारबाइन से परमजीत सिंह के कैदी वैन पर फायरिंग कर लल्लू ने शहर में सनसनी फैला दी थी. इसके बाद पूर्व जज आरपी रवि पर फायरिंग, 4 अक्तूबर 2008 को टाटा स्टील के सुरक्षा इंस्पेक्टर जयराम सिंह की बाग ए जमशेद चौक के पास हत्या, परमजीत सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह के ससुराल पर फायरिंग समेत अन्य घटनाअों में लल्लू का नाम सामने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement