जमशेदपुर : नामदा बस्ती निवासी दीनानाथ प्रसाद का पूर्व में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी में ट्रांसपोटिंग का कारोबार था. दीनानाथ के ट्रांसपोर्ट में ही मदन मोहन सिंह और बृजमोहन सिंह के ट्रैंकर चलते थे. बृजमोहन ने दीनानाथ की कंपनी में चलाने के लिए वर्ष 2013 में दीनानाथ के नाम से टैंकर खरीदा. किस्त की राशि दीनानाथ के एकाउंट से जाती थी.
Advertisement
दीनानाथ की कंपनी में बृजमोहन का चलता था टैंकर
जमशेदपुर : नामदा बस्ती निवासी दीनानाथ प्रसाद का पूर्व में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी में ट्रांसपोटिंग का कारोबार था. दीनानाथ के ट्रांसपोर्ट में ही मदन मोहन सिंह और बृजमोहन सिंह के ट्रैंकर चलते थे. बृजमोहन ने दीनानाथ की कंपनी में चलाने के लिए वर्ष 2013 में दीनानाथ के नाम से टैंकर खरीदा. किस्त की राशि दीनानाथ […]
दो वर्ष पूर्व टैंकर में तेल नाप-तौल में गड़बड़ी के कारण हिंदुस्तान पेट्रोलियम में दीनानाथ की कंपनी ब्लैक लिस्टेड हो गयी थी. इसके बाद दीनानाथ ने भारत पेट्रोलियम में ट्रांसपोटिंग का काम शुरू किया. यहां पर भी बृजमोहन सिंह और मदन मोहन सिंह के टैंकर चलते थे. बृजमोहन सिंह का टैंकर सात-आठ माह पूर्व चांडिल पुलिस ने अवैध डीजल ले जाने के आरोप में पकड़ लिया था. टेंकर पकड़े जाने और टैंकर की किस्त फेल होने को लेकर बृजमोहन और दीनानाथ के बीच विवाद शुरू हो गया. जब्त टैंकर के दस्तावेज में दीनानाथ का नाम था, लेकिन रुपये बृजमोहन के लगते थे. दोनों के बीच विवाद छह माह पूर्व बर्मामाइंस थाना पहुंचा था, जिसके बाद दोनों में आपसी समझौता कर लिया था.
संपत्ति विवाद पर घर खाली करना पड़ा. घायल मदन मोहन सिंह ने बताया कि स्टार टाॅकीज के पास की जमीन पर उसके बड़े भाई बृजमोहन ने कब्जा कर रखा था. कई दुकानों का भाड़ा भी बृजमोहन उठाता है. विवाद के बाद तीन वर्ष पूर्व मनीफीट में निहार आवास में मदन मोहन रहने लगे और उसका भाई बृजमोहन केबुल बस्ती गोलमुरी में रहने लगा. दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद एक सप्ताह से अधिक बढ़ गया था.
पापा व अंकल बात कर रहे थे, तभी बृजमोहन चाचा ने हमला कर दिया
मदन मोहन सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह ने बताया कि अाशीर्वाद होटल के पास शाम साढ़े छह बजे पापा मदन मोहन सिंह और दीनानाथ अंकल कुर्सी पर बैठकर बातें कर रहे थे. तभी चाचा बृजमोहन सिंह अचानक रॉड लेकर आये और पीछे से हमला कर दिया. पिताजी और अंकल जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद भी चाचा दोनों पर हमला करते रहे. शोर मचाने पर चाचा फरार हो गये. तब मैने सागर भैया को फोन कर बुलाया और फिर परिवार के लोग पिताजी और अंकल को टीएमएच ले आये. यहां अंकल की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement