चक्रधरपुर की गृहस्थी किराना दुकान में भी सर्वे
Advertisement
कालीमाटी राेड में बैटरी पैलेस में आइटी सर्वे
चक्रधरपुर की गृहस्थी किराना दुकान में भी सर्वे जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार काे साकची कालीमाटी राेड स्थित बैटरी पैलेस आैर चक्रधरपुर बाटा राेड स्थित गृहस्थी दुकान पर आयकर सर्वे शुरू किया. आयकर विभाग वार्ड 3 (1) के आइटीआे बीके सिन्हा के नेतृत्व में सर्वे टीम शुक्रवार काे साकची कालीमाटी राेड स्थित […]
जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार काे साकची कालीमाटी राेड स्थित बैटरी पैलेस आैर चक्रधरपुर बाटा राेड स्थित गृहस्थी दुकान पर आयकर सर्वे शुरू किया. आयकर विभाग वार्ड 3 (1) के आइटीआे बीके सिन्हा के नेतृत्व में सर्वे टीम शुक्रवार काे साकची कालीमाटी राेड स्थित बैटरी दुकान पहुंची. आयकर टीम के साथ आठ पुलिसकर्मियों काे तैनात किया गया. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि बैटरी पैलेस के मालिक द्वारा आयकर रिटर्न में गड़बड़ी की थी,
जिसकी जानकारी बैंक स्टेटमेंट से मिलने के बाद उनकी दुकान का सर्वे करने का निर्देश वरीय अधिकारियाें से मिला. आयकर विभाग के अधिकारियाें ने दुकान के अलावा गाेदाम में रखा स्टॉक भी चेक किया. देर रात तक अधिकारी खरीद-बिक्री के कागजात जांच कर रहे थे. आयकर की टीम ने वहां काफी कागजात जब्त किये. पहले इस दुकान का नाम संदीप अॉटाे थे, जिसे अब बदल कर बैटरी पैलेस किया गया है. दुकान के मालिक प्रदीप से आयकर विभाग के अधिकारी बैंकाें में किये गये लेन-देन के संबध में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं.
चक्रधरपुर बाटा राेड स्थित गृहस्थी किराना दुकान के मालिक मनीष खिरवाल अाैर अवध खिरवाल से आयकर अधिकारियाें ने खरीद-बिक्री के संबंध में विस्तार से पूछताछ की. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि गृहस्थी में हाेल सेल आैर खुदरा दाेनाें तरह का काराेबार बड़े स्तर पर हाेता है. आयकर अधिकारियाें ने काफी कागजात जब्त किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement