9वीं के छात्रों ने बुलाये बाहरी युवक, छुट्टी होते ही किया हमला, बेल्ट से सिर व गर्दन में आयीं चोटें
Advertisement
डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में भिड़े छात्र, आठ सस्पेंड
9वीं के छात्रों ने बुलाये बाहरी युवक, छुट्टी होते ही किया हमला, बेल्ट से सिर व गर्दन में आयीं चोटें कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा, अगले दिन हरकत में आया स्कूल प्रबंधन जमशेदपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में सोमवार को 9वीं अौर 11वीं के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. […]
कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा, अगले दिन हरकत में आया स्कूल प्रबंधन
जमशेदपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में सोमवार को 9वीं अौर 11वीं के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन छात्रों को 3-3 टांके लगे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस की टीम ने पूरे मामले की जांच की. इस मामले में सोमवार की रात को ही मारपीट करने वाले कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उनको थाने से हिदायत देकर छोड़ दिया गया. मंगलवार को मामले में स्कूल प्रबंधन हरकत में आयी और मारपीट करने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में तलब किया है.
क्या था मामला : गुरुवार को स्कूल कैंपस में 9वीं अौर 11वीं के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद विवाद सड़कों पर आ गया. सोमवार को छुट्टी होने के बाद बच्चे बाहर निकले, तो पाया कि 9वीं के छात्रों ने 11वीं के छात्रों को पीटने के लिए कुछ युवकों को बुला लिया था. यह जानकारी जब 11वीं के छात्रों को मिली, तो वे भी एकजुट हो गये. बाहर निकलने पर 9वीं के छात्रों ने बेल्ट चलाना शुरू कर दिया, जिसमें तीन बच्चों के सिर व गर्दन में गंभीर चोटें आयीं. उन्हें तत्काल इलाज के लिए भेजा गया.
घर में ही पढ़ाई करेंगे सस्पेंड छात्र
मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने अभिभावकों के साथ ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी से बातचीत की. सभी पक्षों को सुना गया. इसके बाद तय किया गया कि इस घटना में जितने भी छात्र शामिल थे, उन्हें अब स्कूल नहीं आने दिया जायेगा. वे घर में पढ़ाई करेंगे अौर सीधे बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे.
घटना की जांच की गयी है. सिर्फ इगो की वजह से ही बच्चों में मारपीट हुई. कुछ बच्चों ने बाहरी युवकों को बुला लिया था. उन्होंने बेल्ट चलायी, जिस वजह से दो-तीन बच्चों को चोट आयी है. मारपीट में शामिल छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. अब वे सीधे बोर्ड परीक्षा देने के लिए स्कूल आयेंगे.
-प्रज्ञा सिंह, प्रिंसिपल, डीएवी बिष्टुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement