जमशेदपुर : साइबर ठगों ने हल्दीपोखर के रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बैंक खाते से 3.38 लाख रुपये उड़ा लिये. उन्हें इसकी जानकारी 15 दिन बाद हुई, जब वे दोबारा बैंक से रुपये निकालने गये. वहीं दूसरी तरफ डिमना रोड से सुधांशु कुमार दत्ता के खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
Advertisement
साइबर ठगों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खाते से Rs 3.38 लाख उड़ाये
जमशेदपुर : साइबर ठगों ने हल्दीपोखर के रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बैंक खाते से 3.38 लाख रुपये उड़ा लिये. उन्हें इसकी जानकारी 15 दिन बाद हुई, जब वे दोबारा बैंक से रुपये निकालने गये. वहीं दूसरी तरफ डिमना रोड से सुधांशु कुमार दत्ता के खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. रिटायर्ड पुलिसकर्मी […]
रिटायर्ड पुलिसकर्मी जितेन बारला ने पोटका थाने में शिकायत की है. जितेन की पत्नी ने बताया कि तीन जनवरी को उन लोगों ने स्टेशन के पास एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले थे. 22 जनवरी को उनके पति पासबुक लेकर फिर बैंक गये. तो पता चला कि उनके खाते में मात्र एक रुपये है. पासबुक अपडेट कराया, तो पता चला कि अलग-अलग जगहों से कई बार उनके खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है, फिर उन्होंने बैंक मैनेजर से बात की. बैंक मैंनेजर ने बताया कि गिरीडीह, धनबाद, जसीडीह सहित कई जगहों से अलग-अलग राशि ट्रांसफर की गयी है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है बंद : जितेन ने बताया कि बैंक में जिस नंबर को खाता से लिंक किया गया है. वह नंबर खो गया था, जिसके बाद से वह नंबर बंद है. अगर रजिस्टर्ड नंबर ऑन होता तो निकासी की जानकारी मिल जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement