अवैध वसूली. पुलिस हस्तक्षेप व पैसे लौटाने के बाद लोगों ने छोड़ा
Advertisement
कदमा में मीटर बदलने को ले रहे थे Rs 300, लोगों ने बनाया बंधक
अवैध वसूली. पुलिस हस्तक्षेप व पैसे लौटाने के बाद लोगों ने छोड़ा 23 घरों से वसूल चुके थे रुपये, दबाव पड़ने पर सभी के रुपये लौटाये जमशेदपुर : कदमा में डिजिटल मीटर बदलने के नाम पर प्रति मकान तीन सौ रुपये वसूल रहे बिजली विभाग के चार ठेका कर्मियों को रामजनमनगर बस्ती के लोगों ने […]
23 घरों से वसूल चुके थे रुपये, दबाव पड़ने पर सभी के रुपये लौटाये
जमशेदपुर : कदमा में डिजिटल मीटर बदलने के नाम पर प्रति मकान तीन सौ रुपये वसूल रहे बिजली विभाग के चार ठेका कर्मियों को रामजनमनगर बस्ती के लोगों ने बंधक बना लिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप और वसूले गये पैसे वापस लौटाने के बाद बस्तीवासियों ने उन्हें मुक्त किया.
मीटर बदलने के बदले पैसा नहीं लेना है
झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से कदमा रामजनमनगर में पिछले पांच दिनों से डिजिटल मीटर लगाया जा रहा है. यह काम ठेका कंपनी को दिया गया है. लोगों को मुफ्त में मीटर उपलब्ध कराकर फीटिंग भी करना है. इसके बदले कोई फिटिंग या अतिरिक्त चार्ज आम लोगों से नहीं लेना है. इसके बावजूद मीटर लगाने के बदले ठेका कर्मी लोगों से तीन सौ से पांच सौ रुपये वसूल रहे थे. इसकी जानकारी रखने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने ठेका कर्मियों से पैसे लेने का कारण पूछा.
उन्हें ठेकाकर्मियों ने बताया गया कि जादुल नामक ठेकेदार के लिए वे काम कर रहे हैं और उन्हें तीन सौ रुपये वसूलने को कहा गया था. इसके बाद ठेका कर्मियों को लोगों ने घर के बाहर ही घेरकर रखा और कदमा पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर अवर निरीक्षक एम हसन और सहायक अवर निरीक्षक एचएस सिंह समेत कई पुलिसकर्मी वहां पहुंचे.
पुलिस की टीम ने लोगों से जानकारी ली. जिन लोगों को पकड़ कर रखा गया था उनमें मोहम्मद तनवीर, अली हुसैन, राशिद व आलम से पुलिस ने पूछताछ की. ठेका कर्मचारियों ने बताया कि उनको जैसा कहा गया था उसी के अनुसार वे काम कर रहे थे. ठेकाकर्मियों ने उस वक्त तक 23 लोगों का पैसा लिया था, जिसे तत्काल वापस कराया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ठेका कर्मचारियों को रिहा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement