प्रथम 10 मिनट तक वाहन पड़ाव करने के लिए नहीं देनी होगी पार्किंग शुल्क : विशेष पदाधिकारी
Advertisement
साकची में नो पार्किंग जोन में 17 वाहनों से वसूला जुर्माना
प्रथम 10 मिनट तक वाहन पड़ाव करने के लिए नहीं देनी होगी पार्किंग शुल्क : विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर : साकची बाजार में व्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग कराने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने नो पार्किंग जोन में खड़े 17 वाहनों से जुर्माना वसूला. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बाजार में […]
जमशेदपुर : साकची बाजार में व्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग कराने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने नो पार्किंग जोन में खड़े 17 वाहनों से जुर्माना वसूला. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बाजार में जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने की मिल रही शिकायत को देखते हुए सोमवार की शाम साकची बाजार का निरीक्षण किया गया. नो पार्किंग में वाहन खड़े पाये जाने पर 17 वाहन चालकों से अॉन स्पॉट जुर्माना लिया गया, जबकि कई वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकले. विशेष पदाधिकारी ने साकची बाजार में आवागमन सुचारू रखने में सभी से सहयोग तथा तय पार्किंग स्थल में ही गाड़ी खड़ी करने की अपील की है.
विशेष पदाधिकारी ने कहा कि पूरे जेएनएसी क्षेत्र में कहीं भी 10 मिनट तक पार्किंग करने पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा. जैसे ही पार्किंग में कोई गाड़ी आयेगी पार्किंक एजेंट को आने का समय लिख कर पर्ची दी जायेगी. लौटने पर वह पर्ची वापस ली जायेगी अौर समय का मिलान किया जायेगा. गाड़ी अगर 10 मिनट तक खड़ी रही, तो एजेंट बिना शुल्क लिए पर्ची को वापस लेकर गाड़ी जाने देगा. दस मिनट के बाद गाड़ी मालिक को पूरा शुल्क देना होगा. अभियान में सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, ज्योति पुंज पांडेय, डीके पांडेय, एमकेएल दास समेत अन्य लोग मौजूद थे.
लगातार चलेगा अभियान. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि साकची अौर बिष्टुपुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग अव्यवस्था को सुधारने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस द्वारा दंडाधिकारी अौर राजस्व वसूली कर्मी को प्रतिनियुक्त कर संबंधित थाना की पुलिस को टैग किया जा रहा है. साथ ही नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि प्रमुख नो पार्किंग स्थल में साइन बोर्ड लगायें अौर पार्किंग स्थलों के लिए संकेत बोर्ड लगायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement