सफारी और इंडिका को किया आग के हवाले
Advertisement
स्कूटी सवारों ने मचाया तांडव दो कार समेत चार बाइक फूंकी
सफारी और इंडिका को किया आग के हवाले जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सेंटर प्वाइंट होटल के पास असामाजिक तत्वों ने बुधवार की देर रात जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी टाटा सफारी और इंडिका कार में आग लगा दी. दोनों कार में आग लगाने के बाद स्कूटी सवार बदमाश रामदास भट्ठा स्थित फ्लैट […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सेंटर प्वाइंट होटल के पास असामाजिक तत्वों ने बुधवार की देर रात जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी टाटा सफारी और इंडिका कार में आग लगा दी. दोनों कार में आग लगाने के बाद स्कूटी सवार बदमाश रामदास भट्ठा स्थित फ्लैट के नीचे खड़ी दो स्कूटी और दो बाइक में आग लगाकर मौके से फरार हो गये.
बदमाशों द्वारा आग लगाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसमें सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आये हैं और आग लगाकर मौके से फरार हो गये. कार के मालिक रवि कुमार और चारों बाइक के मालिक अशोक कुमार ने बिष्टुपुर पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को खोजने का प्रयास कर रही है. घटना के संबंध में बाइक के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि वे रात नौ बजे अपनी गाड़ी लगाकर घर चले गये थे.
रात करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बाइक में आग लग गयी है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पानी डाल कर आग पर काबू पाया. वहीं कार के मालिक रवि कुमार ने बताया कि सेंटर प्वाइंट होटल के कर्मचारियों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनकी दोनों कार में आग लग गयी है, जब वे घर से बाहर आये, तो देखा कि दोनों कार जल रही है.
इतने देर में टाटा स्टील की दमकल मौके पर आ गयी. इसके बाद दोनों गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया. रवि ने बताया कि उन्होंने किसी को आग लगाते हुए नहीं देखा है. इसलिए वे किसी का नाम नहीं ले सकते है. हालांकि दोनों गाड़ी मालिकों ने अपनी अपनी शिकायत बिष्टुपुर थाना में दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement