कॉलेजों में शुरू हुई स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया
Advertisement
केएस कॉलेज व एसबी कॉलेज में वितरित नहीं हुई रजिस्ट्रेशन रसीद, परीक्षा नियंत्रक ने दी चेतावनी
कॉलेजों में शुरू हुई स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया जमशेदपुर : छात्रों के भविष्य के नाम पर सरकार से हर महीने लाखों उठाने वाले कॉलेजों के पास छात्रों के लिए ही समय नहीं है. कोल्हान विवि में सीबीसीएस प्रणाली के तहत गुरुवार से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा […]
जमशेदपुर : छात्रों के भविष्य के नाम पर सरकार से हर महीने लाखों उठाने वाले कॉलेजों के पास छात्रों के लिए ही समय नहीं है. कोल्हान विवि में सीबीसीएस प्रणाली के तहत गुरुवार से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान पता चला कि विवि के दो अंगीभूत कॉलेजों ने अब तक परीक्षा विभाग से पीजी के छात्रों का रजिस्ट्रेशन रसीद तक प्राप्त करने की जहमत नहीं उठाई है. केएस कॉलेज सरायकेला व एसबी कॉलेज चांडिल ने फाॅर्म भरने के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन रसीद बुधवार तक विवि में पड़ी रही. इस कारण इन कॉलेजों में छात्राें का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा जा सका. 12 अंगीभूत कॉलेजों ने पहले ही विवि से रजिस्ट्रेशन रसीद प्राप्त कर लिया. परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि ने रसीद नहीं लेने वाले कॉलेज प्रशासन को सख्त चेतावनी दी. कहा कि विवि के छात्रों के भविष्य के साथ किसी तरह का मजाक कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
कॉलेजों में शुरू हुई आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया. विवि में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार से कॉलेजों में शुरू हो गयी. आवेदन भरने की अंतिम तिथि दो फरवरी निर्धारित की गयी है. कॉलेजों में परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे. कई कॉलेजों में छात्रों की सुविधा के लिए अलग काउंटर बनाये गये. काउंटर पर छात्रों की भीड़ देखी गयी. आवेदन लेने के साथ-साथ काॅलेजों में रजिस्ट्रेशन रसीद लेने के लिए भी छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी. पीजी के साथ ही कॉलेजों में यूजी व इंटरमीडिएट के परीक्षा फाॅर्म भी भरे गये. बिना विलंब शुल्क के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि बुधवार रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement