Advertisement
भारतीय श्रम कानून में सुधार की जरूरत
नेशनल एचआर-आइआर कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में आयोजित नेशनल एचआर-आइअार कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन रविवार को पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय श्रम कानून व उनमें होने वाले सुधारों पर चर्चा की गयी. इसमें एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर परमजोत सिंह, जुस्को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर […]
नेशनल एचआर-आइआर कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में आयोजित नेशनल एचआर-आइअार कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन रविवार को पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय श्रम कानून व उनमें होने वाले सुधारों पर चर्चा की गयी.
इसमें एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर परमजोत सिंह, जुस्को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राहुल सप्कल अौर सुप्रीम कोर्ट के वकील सौरभ आनंद प्रकाश शामिल हुए. वक्ताओं ने भारतीय उद्योग के समक्ष चाईना मॉडल के लेबर लॉ व वहां की तकनीक से उत्पन्न चुनौती तथा भारतीय श्रम कानून में बदलाव की जरूरत पर चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि अब बड़े व मध्यम श्रेणी के उद्योग में मशीनों का ज्यादा उपयोग हो रहा है. उक्त मशीन चीन सस्ते में तैयार कर रहा है.
जिस वजह से मजदूरों की जगह मशीन काम कर रहे हैं और मजदूरों की छंटनी हो रही है. साथ ही जो उत्पाद तैयार हो रहे हैं उसकी कॉस्टिंग भी कम पड़ रही है. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सामान सस्ते मिल रहे हैं और उसकी डिमांड बढ़ रही है. इस प्रतिस्पर्धी माहौल में जरूरत इस बात की है कि भारत में मजदूरों दक्ष बनाया जाये ताकि वो विश्व प्रतिस्पर्धा में टिक सके.
प्रबंधन-मजदूर सोच-विचार कर फैसला ले : रघुनाथ
मजदूर नेता रघुनाथ पांडेय ने जमशेदपुर में मजदूरों की स्थिति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कई बार मजदूर अौर प्रबंधन आमने-सामने होते हैं. उन्होंने प्रबंधन से जहां मजदूरों के हितों को भी ध्यान में रखने का आह्वान किया, वहीं मजदूरों को भी सोच-विचार कर फैसला लेने पर बल दिया.
सुप्रीम कोर्ट के वकील सौरभ आनंद प्रकाश ने भारतीय श्रम कानून में बदलाव पर बल दिया. कहा कि समय-समय पर परिस्थितियां बदलती है, इसी वजह से कई बार संविधान में भी संशोधन हुआ है. इस दौरान एक्सएलआरआइ के विद्यार्थयों ने कई सवाल भी पूछे जिसका सभी ने जवाब दिया. इस मौके पर एचआर ट्राइथलॉन इवेंट के विजेताअों को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement