Advertisement
झारखंड : 12वीं की परीक्षा में डीएवी श्यामली की टॉपर रही डॉ ममता ने कोच्चि में लगायी फांसी
जमशेदपुर : आदित्यपुर निवासी व एम्स दिल्ली की डॉ ममता राय (26) ने शुक्रवार को कोचि (केरल) के एक होटल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह चर्मरोग पर आयोजित एक कांफ्रेंस में हिस्सा लेने कोच्चि गयी थीं. पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उन्होंने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताया […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर निवासी व एम्स दिल्ली की डॉ ममता राय (26) ने शुक्रवार को कोचि (केरल) के एक होटल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह चर्मरोग पर आयोजित एक कांफ्रेंस में हिस्सा लेने कोच्चि गयी थीं. पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उन्होंने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताया है. मौके से डिप्रेशन की दवाइयां भी मिली हैं.
डॉ ममता राय डीएवी एनआइटी कैम्पस की मेधावी छात्रा थी. बीएसएनएल से सेवानिवृत कर्मचारी एके राय के तीन बेटे-बेटियों में सबसे छोटी ममता ने 2005 में इस स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की थी. उसे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. वह स्कूल व राज्य में टॉपर बनी थी. इसके बाद उसने रांची के डीएवी श्यामली से प्लस टू की परीक्षा पास की थी. उसमें भी टॉप की थी. इसके बाद उसने शिलांग (मेघालय) मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी.
इसके बाद उसने एम्स से पीजी की पढ़ाई पूरी की. उसकी मेधा के कारण उसे एक लाख रुपये स्टाइपेंड मिल रहा था. ममता के मित्रों ने बताया कि वह चर्म रोग विशेषज्ञ बन गयी थीं और शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए कोच्चि गयी थीं.
बताया जाता है कि वह कोच्चि के एमजी रोड के उत्तरी छोर पर स्थित एक होटल में 18 जनवरी से ठहरी हुई थी. कमरा 17 जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए बुक था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, उनकी रूममेट जब कमरे में गयी तो एक महिला को पंखे से टंगा हुआ पाया.
रूममेट ने अलार्म बजाया तो एक सफाई कर्मचारी वहां पहुंची, जिसके बाद दोनों ने मिलकर महिला को फंदे से उतारा. उस समय उसकी सांसें चल रही थीं. उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
इधर, आदित्यपुर में परिजनों ने बताया कि ममता ने कोच्चि से ही अपने पिता से सुबह 10 बजे बात की थी. उसके बाद दिन में एक बजे कोच्चि से किसी डॉक्टर ने फोन कर सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब है, शीघ्र यहां आइये. सूचना के बाद ममता के पिता, भाई व दो अन्य परिजन पहले रांची गये. वहां से हवाई मार्ग से कोच्चि के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement