जमशेदपुर: हेमंत सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. कई विधायकों के पार्टी छोड़ने के बावजूद विधायक ने समर्थन वापसी की लिखित सूचना नहीं दी है. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कही.
साकची स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है तथा यूपीए गंठबंधन में कई सीटें समझौते के तहत घटक दलों को दी गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है, इसकी अवहेलना करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.
एक प्रश्न के उत्तर में श्री भगत ने कहा कि चुनाव के समय जनसेवा की बात कहकर राजनीतिक पार्टियों से टिकट लेने के लिए बीच में नौकरी छोड़ने वाले आइएएस, आइपीएस गलत मंशा से ऐसा करते हैं. ऐसे पदाधिकारी नौकरी के समय ईमानदारी से काम किया हो ऐसा नहीं माना जा सकता है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश मीडिया सदस्य विजय खा, प्रदेश सचिव अजय सिंह, संजय पांडेय, ज्योति मठारू, वरीय कांग्रेसी रामाश्रय प्रसाद, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, विजय यादव, युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष परितोष सिंह, सुरेशधारी मौजूद थे.