कर्मचारियों के पीएफ का पैसा लौटाने का रास्ता साफ
Advertisement
केबुल कंपनी के कर्मियों के बीच बंटेंगे 26 करोड़
कर्मचारियों के पीएफ का पैसा लौटाने का रास्ता साफ कोलकाता स्थित कार्यालय के माध्यम से देना होगा आवेदन जमशेदपुर : करीब 18 साल से बंद पड़े इंकैब इंडस्ट्रीज (केबुल कंपनी) के कर्मचारियों के बीच करीब 26 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे. कर्मचारियों के बकाया पीएफ का मामला सुलझ गया है. जमशेदपुर के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त अशोक […]
कोलकाता स्थित कार्यालय के माध्यम से देना होगा आवेदन
जमशेदपुर : करीब 18 साल से बंद पड़े इंकैब इंडस्ट्रीज (केबुल कंपनी) के कर्मचारियों के बीच करीब 26 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे. कर्मचारियों के बकाया पीएफ का मामला सुलझ गया है. जमशेदपुर के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि कोलकाता ऑफिस में दावा पेश कर लोग अपना पैसा जमा ले सकते हैं. कुल 26 करोड़ रुपये ट्रस्ट से कार्यालय के एकाउंट में जमा है.
चूंकि, ट्रस्ट भी कोलकाता ऑफिस से ही निबंधित था, इस कारण वहीं से पैसा जमा ले सकते हैं.जमशेदपुर के क्षेत्रीय आयुक्त अशोक कुमार की ओर से किये गये पत्राचार के बाद यह मालूम हुआ है कि जमशेदपुर के 1400 कर्मचारियों का 26 करोड़ रुपये जमा है. इसके आकलन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
कर्मचारियों का जमा है वर्षों का पैसा
कर्मचारियों का पैसा वर्षों से जमा है. इपीएफ की ओर से कहा गया था कि इंकैब इंडस्ट्रीज ने छूट के प्रावधान का अनुपालन नहीं किया है. अपेंडिक्स ए के पारा 27 एए के इफीएफ स्कीम 1952 की अधिसूचना की अवहेलना की गयी थी, जिसको देखते हुए कर्मचारियों के पैसे को सरकारी खाता में जमा करा दिया गया था. इसको लेकर केबुल कंपनी प्रबंधन से इपीएफ कमिश्नर ने वर्ष 2000 से 2011 तथा अब तक के सारे ऑडिट बैलेंस शीट की डिमांड की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement