जमशेदपुर : उपश्रमायुक्त की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सीताराम सिंह से विपक्ष के नेता आरसी झा व प्रत्याशी बीएन झा समेत अन्य लोगों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया है कि वर्तमान नेतृत्व पद और प्रभाव का प्रयोग कर मतदाताओं पर दबाव डाल रहा हैं. जिन मतदाताओं पर समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को लेकर संदेह है उन्हें मतपत्र का फोटो खींचकर लाने का फरमान जारी किया गया है.
इन लोगों ने मांग की कि मतदान स्थल पर किसी भी उम्मीदवार या उसके प्रतिनिधि की उपस्थिति, अतिरिक्त मतदाता की उपस्थिति और मतदान स्थल या मतपेटी के आसपास मोबाइल और कैमरे के प्रवेश पर रोक लगायी जाये.
विपक्ष को मिला डिंडा, टुन्नू व शिवेश का साथ
आरओ और चुनाव समिति के सदस्यों के चुनाव में विपक्ष को कई बड़े नेताओं का समर्थन मिल गया है. सोमवार को महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा एक मंच पर आ गये. तीनों ने बैठक की और अपने समर्थक कमेटी मेंबरों को विपक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर के उम्मीदवार बीएन झा और चुनाव समिति के विपक्ष के सदस्यों को जिताने की अपील की. तीनों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके साथी कमेटी मेंबर बीएन झा और उनकी टीम को समर्थन देंगे. तीनों ने कहा कि श्री झा के टीम के सदस्य राजेश कुमार, अवनीश कुमार, एसएस सग्गू, वीपी चौधरी और वीएस लाभ अनुभवी कमेटी मेंबर हैं और आगामी चुनाव में बतौर चुनाव समिति सदस्य चुने जाने से मुख्य चुनाव मर्यादा के अनुरूप संपन्न होंगे. साथ ही प्रभाकर मिश्रा के रूप में न्यू सीरीज के लोगो को भी प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है जो सराहनीय है. दूसरी ओर, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह, रघुनाथ पांडेय और पीएन सिंह ने भी विपक्ष को समर्थन किया है. पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह के पुत्र राजेश कुमार विपक्ष के चुनाव समिति के सदस्यों में उम्मीदवार हैं. रघुनाथ पांडेय ने भी कहा है कि बीएन झा और चुनाव समिति के सदस्य काफी संतुलित हैं. दूसरी ओर, पीएन सिंह ने भी विपक्ष को समर्थन दिया है. उनसे विपक्ष के नेताओं ने भी मुलाकात कर मंगलवार को आशीर्वाद लिया.
सत्ता पक्ष के प्रत्याशी
एसके सिंह (रिटर्निंग ऑफिसर)
बीके तिवारी (चुनाव समिति सदस्य)
मनोज कुमार सिंह (समिति सदस्य)
अनिल कुमार नायक (समिति सदस्य)
विश्वजीत मुखर्जी (समिति सदस्य)
प्रवीण कुमार (समिति सदस्य)
शेखर कुमार (समिति सदस्य)
विपक्ष के उम्मीदवार
बीएन झा (रिटर्निंग ऑफिसर)
सतबीर सिंह सग्गू (चुनाव समिति सदस्य)
राजेश कुमार (समिति सदस्य)
वीपी चौधरी (समिति सदस्य)
वीएस लाभ (समिति सदस्य)
अवनीश (समिति सदस्य)
प्रभाकर कु मिश्रा (समिति सदस्य)
सबका समर्थन मिलेगा : एसके सिंह
रिटर्निंग ऑफिसर पद के सत्ता पक्ष के प्रत्याशी एसके सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सबका समर्थन मिलेगा. हमने पहले भी साफगोई से चुनाव कराया है. हम उम्मीद करते हैं कि कमेटी मेंबरों का भरोसा जीतने में हम कामयाब होंगे. हमारी जीत होगी.
हमारी जीत पक्की : बीएन झा
विपक्ष के आरओ प्रत्याशी बीएन झा ने बताया कि उन्हें सबका साथ मिलेगा. साफगोई के साथ चुनाव कराया जायेगा. हमारी पूरी चुनाव समिति जीतकर आयेगी.