जमशेदपुर. इंटर संपूरक परीक्षा पास कर स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और अवसर देने की मांग की गई है. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के जरिये मांग पत्र कुलपति को भेजा गया है.
इसमें कहा गया है कि संबंधित महाविद्यालय में संपूरक परीक्षा के जरिये नामांकन लेने वाले कला वर्ग के 106, वाणिज्य वर्ग के 40 और विज्ञान वर्ग 18 छात्रों का पंजीयन नहीं हो सका है. नामांकन में हुई देरी के कारण छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. लिहाजा इसके लिए एक और अवसर प्रदान करने की मांग की गयी है. विवि की ओर से पूर्व में दो बार इसके लिए अलग-अलग समय-सीमा निर्धारित की गई थी. मांग करने वाले छात्रों में सागर राय, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सागर ओझा, छात्र संघ अध्यक्ष सत्यनाथ प्रमाणिक, महानगर एसएफडी प्रमुख अभिषेक ओझा,महानगर सह मंत्री श्री करण प्रताप सिंह, अनीप अनुरंजन, मुकू, शैलेन्द्र ओझा, प्रदीप, छात्रा प्रमुख सानिया सिंह शामिल हैं