Advertisement
एक करोड़ से होगी फूलों की खेती-मशरूम उत्पादन
जमशेदपुर : रूरबन मिशन के तहत लगभग पौने छह हजार आदिवासी आबादी राले घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल में फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन, ट्रेनिंग सह प्रोडक्शन सेंटर बनाया जायेगा. इसके लिए संबंधित एजेंसी द्वारा अलग-अलग डीपीआर बना कर दिया गया है. बनाये गये डीपीआर के अनुसार 50 लाख की लागत से फूलों की खेती को विकसित […]
जमशेदपुर : रूरबन मिशन के तहत लगभग पौने छह हजार आदिवासी आबादी राले घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल में फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन, ट्रेनिंग सह प्रोडक्शन सेंटर बनाया जायेगा.
इसके लिए संबंधित एजेंसी द्वारा अलग-अलग डीपीआर बना कर दिया गया है. बनाये गये डीपीआर के अनुसार 50 लाख की लागत से फूलों की खेती को विकसित किया जायेगा तथा मशरूम उत्पादन कार्य में 50 लाख की लागत आयेगी. 17.19 लाख की लागत से ट्रेनिंग सेंटर सह प्रोडक्शन सेंटर का निर्माण किया जायेगा. 9.99 लाख प्रति की लागत से नौ आंगबनाड़ी केंद्र का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग एजेंसी को इसका डीपीआर बनाने का जिम्मा सौंपा गया था. एजेंसियों ने जिला प्रशासन को डीपीआर सौंप दिया है, जिसे स्वीकृति के लिए ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा रूरबन मिशन के तहत काशिदा-धरमबहाल कलस्टर का चयन किया जायेगा, जिसे 50 करोड़ की लागत से विकसित करने की योजना है. काशिदा-धरमबहाल में हेरिटेज विलेज एंड टूरिज्म समेत कई प्रोजेक्ट शुरू करना है.
कोल्ड स्टोरेज, रूरल हाट बनेगा
जमशेदपुर. काशिदा-धरमबहाल में ढाई करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज बनेगा, जिसका डीपीआर तैयार किया जा चुका है. कोल्ड स्टोरेज का निर्माण नाबार्ड से जुड़ी कंपनी नैपकॉन द्वारा किया जायेगा. धरमबहाल में जिला परिषद के शॉपिंग मॉल के समीप रूरल हाट बनेगा, जहां ग्रामीण सब्जी अौर अन्य उत्पाद बेच सकेंगे. 2.65 करोड़ की लागत से हेरिटेज विलेज बनेगा, जिसका डीपीआर कला मंदिर द्वारा तैयार किया गया है. एक करोड़ की लागत से बागवानी, 62 लाख की लागत से कंप्यूटर एजुकेशन, 40 लाख की लागत से वेटिनरी हॉस्पिटल, 20 लाख की लागत से स्नानाघाट, 37 लाख की लागत से जिम, 27 लाख की लागत से पत्ते प्लेट निर्माण, साढ़े सात लाख की लागत से वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट बनेगा, जिसका डीपीआर बना कर पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement