उपायुक्त के साथ मंत्री सरयू राय ने की बैठक दिये कई निर्देश
Advertisement
स्मार्ट सिटी की अर्हता पूरी करता है सोनारी-कदमा
उपायुक्त के साथ मंत्री सरयू राय ने की बैठक दिये कई निर्देश जमशेदपुर : कदमा और सोनारी का क्षेत्र स्मार्ट सिटी की सभी अर्हता पूरा करता है. इस क्षेत्र से ही स्मार्ट सिटी से संबंधित शुरुआती काम किया जा सकता है. जुस्को और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से इस दिशा में पहल […]
जमशेदपुर : कदमा और सोनारी का क्षेत्र स्मार्ट सिटी की सभी अर्हता पूरा करता है. इस क्षेत्र से ही स्मार्ट सिटी से संबंधित शुरुआती काम किया जा सकता है. जुस्को और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से इस दिशा में पहल करनी चाहिए. इसके अलावा मानगो के विकास के लिए जल्द नगर निगम के गठन की प्रक्रिया पूर्ण कराने की जरूरत है.
इस मुद्दे पर राज्य के मंत्री सरयू राय ने शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने दोमुहानी के नवनिर्मित पुल का अप्रोच रोड, दोमुहानी के नये पार्क, कदमा में फूड प्लाजा की जगह बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की रूपरेखा तय की और प्रगति की समीक्षा की. कदमा फूड प्लाजा कंवेंशन सेंटर का टेंडर फाइनल. सरयू राय ने समीक्षा के दौरान पाया कि कदमा के फूड प्लाजा को कन्वेंशन सेंटर बनाया जाना है
इसका टेंडर फाइनल हो चुका है और निर्माण कार्य तत्काल शुरू कर दिया जायेगा. फूड प्लाजा में कन्वेंशन सेंटर के जरिये लोगों को रोजगारपरक जानकारी दी जायेगी. मानगो में जातीय गणना के बाद नगर निगम का गठन व चुनाव. मंत्री ने बताया कि मानगो में जातीय गणना के बाद निगम का गठन व चुनाव कराया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया समय पर पूरा करने को कहा गया है.
दोमुहानी पार्क-पुल व कदमा फूड प्लाजा का निर्माण जल्द पूरा करें
दोमुहानी में आज सरयू करेंगे नदी पूजन. स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती तथा स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को सुबह 10 बजे स्वर्णरेखा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत सोनारी स्थित दोमुहानी में नदी पूजन किया जायेगा. नदी पूजन के बाद नदी के तट पर एक विचार गोष्ठी होगी, इसका विषय है- स्वर्णरेखा का प्रदूषण मुक्त विकास. गोष्ठी के बाद संक्रांति मिलन का आयोजन होगा.
सोनारी दोमुहानी पुल के बाद बढ़ेगा सोनारी पर दबाव, फ्लाइओवर जरूरी
सरयू राय ने दोमुहानी में बनने वाले पुल की में पुल पर गाड़ी घुमने का क्या रास्ता हो सकता है, इस पर मंथन किया. बताया गया कि एक्सएलआरआइ के पास से गाड़ियों के घुमाव का इंतजाम कराया जा सकता है. इसके अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. श्री राय ने सोनारी पर गाड़ियों और आवागमन के बढ़ने वाले दबाव की भी समीक्षा की. बताया गया कि सोनारी एरोड्राम से दोमुहानी तक और सोनारी एरोड्रम से गुदड़ी बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. मंत्री ने कहा कि जितनी जमीन उपलब्ध है, उस पर ही चौड़ीकरण किया जाये और जरूरत पड़े, तो फ्लाइओवर बनाया जाये, क्योंकि बिना फ्लाइओवर बनाये यातायात के दबाव को कम नहीं किया जा सकेगा. इसके लिए जरूरी हो, तो टाटा स्टील और जुस्को से भी बातचीत की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement