28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटर्निंग ऑफिसर का चुनाव 16 को

टाटा वर्कर्स यूनियन. 15 मिनट की कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने दी स्वीकृति विपक्ष ने नहीं उठाया एकाउंट का मुद्दा जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव समिति को लेकर चुनाव 16 जनवरी को होगा. शनिवार को 15 मिनट तक चली कमेटी मीटिंग में इसे पारित कर दिया गया. साथ ही […]

टाटा वर्कर्स यूनियन. 15 मिनट की कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने दी स्वीकृति

विपक्ष ने नहीं उठाया एकाउंट का मुद्दा
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव समिति को लेकर चुनाव 16 जनवरी को होगा. शनिवार को 15 मिनट तक चली कमेटी मीटिंग में इसे पारित कर दिया गया. साथ ही यूनियन को खर्च करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. कमेटी मीटिंग के दौरान किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ.
16 को सुबह से शाम तक पूरी हो जायेगी प्रक्रिया. शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे से कमेटी मीटिंग शुरू हुई. पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद महामंत्री बीके डिंडा ने गुरुवार को हुई कमेटी मीटिंग के मिनट्स को पढ़कर सुनाया, जिसको पारित कर दिया गया. इसके बाद अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने घोषणा की कि रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के सदस्यों के लिए चुनाव 16 जनवरी को किया जायेगा. सुबह से शाम तक में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
इसे कमेटी मेंबरों ने ध्वनिमत से चुनाव कराने पर रजामंदी दे दी. इस दौरान विपक्ष के नेता आरसी झा समेत अन्य लोगों ने एकाउंट के संबंध में कोई सवाल नहीं उठाया.
एक ही दिन चुनाव, पर्यवेक्षक श्रम विभाग ने तैनात किया. टाटा वर्कर्स यूनियन के रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए श्रम विभाग ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है.
सत्ता-विपक्ष ने कमेटी मीटिंग के दौरान किया प्रचार. कमेटी मीटिंग के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के सदस्यों के प्रत्याशियों ने पर्चा बांट कर प्रचार किया. सत्ता पक्ष से एसके सिंह रिटर्निंग ऑफिसर के प्रत्याशी हैं जबकि चुनाव समिति के सदस्य के तौर पर बीके तिवारी, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार नायक, विश्वजीत मुखर्जी, प्रवीण कुमार और शेखर कुमार प्रत्याशी हैं. विपक्ष से रिटर्निंग ऑफिसर के प्रत्याशी बीएन झा हैं जबकि चुनाव समिति के सदस्य राजेश कुमार, वीएस लाभ, प्रभाकर कुमार मिश्रा, अवनीश, वीपी चौधरी और सतवीर सिंह सग्गू प्रत्याशी हैं.
अपील का पत्र जारी : कमेटी मीटिंग के दौरान कमेटी मेंबरों के नाम सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अलग-अलग अपील जारी की. सत्ता पक्ष से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करने की अपील की है वहीं विपक्ष से चुनाव समिति के सदस्य बीएन झा ने पारदर्शी चुनाव में साथ देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें