चांडिल : चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित सिंहभूम कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर सह वाइस प्रिंसिपल सुदामा सिंह के घर में गुरुवार की रात लाखों की चोरी हो गयी. सूचना पाकर पहुंची नीमडीह पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर खोजी कुत्ते की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. प्रोफेसर के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि प्रोफेसर की छत के ऊपर का दरवाजा खुला था. सोने के जेवरात व कपड़ा की चोरी हुई है. पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.
पड़ोसी की छत के सहारे प्रोफेसर के घर में घुसे चोर. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब दो बजे चोर वन विभाग कार्यालय चांडिल की पिछली दीवार फांदकर चांडिल स्टेशन बस्ती के अंनती कुमार के घर पर चढ़े. उसके बाद घर में घुसकर टेबल पर रखे दुकान की चाबी ले गये. उसके बाद अंनती की छत से प्रोफेसर की छत पर आ गये. उसके बाद प्रोफेसर के उपर तल्ला के दोनों कमरा का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये. यहां अलमारी तोड़कर दो सूटकेस में रखे कीमती वस्त्र व करीब 2 लाख रुपये के जेवरात ले गये. सामान लेकर एक चोर छत के उपर से एस्बेस्टस पर कूद गया जिससे लोग जग गये.