17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमना पिकनिक मनाने आये व्यक्ति को थानेदार ने पीटा

पीड़ित ने बच्चों को रांची में छोड़, थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी. जमशेदपुर : रांची से बच्चों को बस से डिमना लेक में पिकनिक मनाने लेकर आये सिकंदर कुमार महतो को बोड़ाम थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने लाठी से पीटा और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. घटना सात जनवरी […]

पीड़ित ने बच्चों को रांची में छोड़, थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी.

जमशेदपुर : रांची से बच्चों को बस से डिमना लेक में पिकनिक मनाने लेकर आये सिकंदर कुमार महतो को बोड़ाम थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने लाठी से पीटा और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. घटना सात जनवरी की है. सिकंदर महतो घटना के दिन बच्चों को वापस रांची ले गये और शुक्रवार को शहर पहुंचने के बाद थानेदार के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी.
दर्ज शिकायतवाद में रांची के पिस्का नगरी रेलवे लाइन मोहल्ला के सिकंदर कुमार महतो ने कहा है कि वे सात जनवरी को रांची के स्कूली बच्चों को लेकर बस (संख्या जेएच05एएस- 9975) से डिमना लेक पिकनिक मनाने दिन के एक बजे पहुंचे. सिकंदर महतो के अनुसार वे सामाजिक कार्यकर्ता हैं अौर क्षेत्र के बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए लेकर आये थे. बस के चालक बस को खड़ा करने के लिए आगे-पीछे कर रहा था,
इस बीच पुलिसकर्मियों के साथ थाना प्रभारी वहां आये अौर बिना कुछ कहे उनकी अौर चालक की लाठी-डंडे से पिटाई की तथा बस के शीशे को तोड़ दिया. दर्ज शिकायतवाद में सिकंदर महतो ने थाना प्रभारी पर धमकी देने तथा 3,760 रुपये पॉकेट से निकालने अौर घड़ी छीन लेने या गिर जाने का आरोप लगाया है. दूसरी अोर बोड़ाम थाना प्रभारी ने बताया कि सात जनवरी को इस तरह की घटना डिमना लेक में होने की जानकारी उन्हें नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें