17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के विरोध पर बहू को जलाया

ससुर पर रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप सुंदरगढ़ की महिला की चार साल पहले रायरंगपुर में हुई थी शादी टीएमएच में आरोपी बिल्डर ससुर को मायके पक्ष ने पीटा, िहरासत में आरोपी ने कहा-खाना बनाते समय जली है बहू, बेटा भी हुआ है जख्मी जमशेदपुर : रायरंगपुर (ओड़िशा) निवासी व्यवसायी रामगोपाल खेमका पर अपनी […]

ससुर पर रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप

सुंदरगढ़ की महिला की चार साल पहले रायरंगपुर में हुई थी शादी
टीएमएच में आरोपी बिल्डर ससुर को मायके पक्ष ने पीटा, िहरासत में
आरोपी ने कहा-खाना बनाते समय जली है बहू, बेटा भी हुआ है जख्मी
जमशेदपुर : रायरंगपुर (ओड़िशा) निवासी व्यवसायी रामगोपाल खेमका पर अपनी बहू के साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म करने और विरोध करने पर जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. महिला को गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इस बीच अस्पताल में उसके मायके वालों ने आरोपी ससुर की पिटाई कर दी, जिसके बाद बिष्टुपुर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. राम गोपाल खेमका रायरंगपुर के बिल्डर अौर मार्बल-टाइल्स एवं पेंट के बड़े व्यवसायी हैं. सुंदरगढ़ (राउरकेला) के बड़गांव निवासी उनकी बहू की मां ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी की शादी 28 अप्रैल 2014 को राम गोपाल खेमका के पुत्र अविनाश खेमका से हुई थी
अौर उसको पांच महीने का एक बेटा भी है. पिछले दिनों राम गोपाल खेमका ने अपनी पत्नी, बेटा और बेटी समेत पूरे परिवार को हैदराबाद भेज दिया अौर घर में स्वयं अौर बहू रह गये. सभी लोगों के जाने के बाद ससुर ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और लगातार तीन दिनों तक ऐसा करते रहे. उनकी बेटी ने वाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी अपने पति तथा ताई की बहू को दी थी. शुक्रवार की सुबह ससुर ने पुन: रेप की कोशिश की अौर विरोध करने पर केरोसिन डालकर जला दिया तथा जली हालत में टीएमएच के इमरजेंसी में लाकर छोड़ दिया. उन्होंने फोन से सूचना दी और कहा कि उनकी बेटी खाना बनाते समय जल गयी है.
सूचना के बाद उन लोगों ने जमशेदपुर में रहने वाले अपने परिचित तथा एसपी से संपर्क किया अौर गंभीर रूप से जली बेटी को बीसीयू में भर्ती कराया. उसके बाद वे सात घंटे की यात्रा कर शाम में टीएमएच पहुंचे. यहां जब उन्होंने अपनी बेटी से बात की तो उसने पूरी घटना बतायी. मां के अनुसार राम गोपाल खेमका पिछले कई माह से यह हरकत कर रहे थे अौर विरोध करने पर बेटी अौर उसके बच्चे की हत्या की धमकी दी थी. परिवार वालों के हैदराबाद जाने पर हरकत काफी बढ़ गयी अौर विरोध करने पर उसे जला दिया.
अगर पता था तो पहले एक्शन क्यों नहीं लिया : राम गोपाल. दूसरी ओर ससुर राम गोपाल खेमका ने बहू के मायके पक्ष आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि शुक्रवार की सुबह उनकी बहू किचन में नाश्ता बनाने के क्रम में जल गयी, जिसके बाद वह स्वयं उसे टीएमएच लाये तथा उसके मायके वालों को सूचना दी. राम गोपाल खेमका के अनुसार मायके पक्ष के लोग जब यह आरोप लगा रहे हैं कि वह कई महीने से गलत हरकत कर रहे हैं, तो उनलोगों ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. परिवार वालों को हैदराबाद भेजने के मुद्दे पर राम गोपाल खेमका ने कहा कि वे लोग दो महीने पूर्व हैदराबाद गये थे अौर अभी उनका बेटा घर में है. राम गोपाल ने कहा कि बहू को बचाने के दौरान उनके बेटे का हाथ जल गया अौर इलाज कराने के बाद वह घर चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें