कनकनी l 5.8 पर पहुंचा न्यूनतम तापमान, ठंड ने सात साल का रिकार्ड तोड़ा
Advertisement
रोज गिर रहा पारा, फिर भी आज खुलेंगे स्कूल
कनकनी l 5.8 पर पहुंचा न्यूनतम तापमान, ठंड ने सात साल का रिकार्ड तोड़ा जिला प्रशासन की ओर से कोई नया आदेश नहीं 10 बजे से 2 बजे तक होंगी 5वीं तक की कक्षाएं जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को तापमान गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो हाल के […]
जिला प्रशासन की ओर से कोई नया आदेश नहीं
10 बजे से 2 बजे तक होंगी 5वीं तक की कक्षाएं
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को तापमान गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो हाल के सात सालों में सबसे कम है. तापमान में जारी गिरावट के बीच गुरुवार को स्कूल खुल जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा समय रहते कोई आदेश जारी नहीं किये जाने के कारण नौनिहालों को कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ेगा. हालांकि, कुछ निजी स्कूलों ने अपनी ओर से 15 जनवरी तक छोटे बच्चों की कक्षायें रद्द कर दी हैं.
जिला प्रशासन ने पूर्व में ठंड को देखते हुए 10 तक ही छुट्टी घोषित की थी. उसके बाद ठंड बढ़ने के बावजूद कोई आदेश जारी नहीं हुआ. निजी स्कूलों ने अपनी ओर से पहल की है. इनमें कार्मेल जूनियर कॉलेज ने नर्सरी से तीसरी तक की कक्षायें 11 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द कर दी हैं. स्कूल प्रबंधन 16 जनवरी की नई टाइमिंग के बारे में अभिभावकों को सूचित करेगा. एमएनपीएस ने नर्सरी की कक्षाये अगले आदेश तक सस्पेंड की हैं. वहीं बिष्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल ने नर्सरी से दो तक की कक्षायें आगामी 15 जनवरी तक रद्द कर दी हैं. इस संबंध में संबंधित स्कूलों की ओर
जमशेदपुर का तापमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
10 जनवरी 5.8 26.7
9 जनवरी 6.9 25.0
8 जनवरी 6.3 25.0
7 जनवरी 6.5 25. 2
6 जनवरी 7.0 25.5
5 जनवरी 7.0 25.2
4 जनवरी 7.6 25.7
3 जनवरी 9.6 25.8
2 जनवरी 9.0 26.8
1 जनवरी 10.4 28.0
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement