जमशेदपुर : गोलमुरी इवनिंग क्लब मोड़ के पास बुधवार को अनियंत्रित ट्रेलर ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उस पर सवार एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि एक छात्रा व एक छात्र घायल हो गये. घटना तब हुई जब को-ऑपरेटिव कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष के तीनों विद्यार्थी एक ही स्कूटी पर सवार होकर पिकनिक मनाने हुडको
Advertisement
ट्रेलर से कुचलकर छात्रा की मौत
जमशेदपुर : गोलमुरी इवनिंग क्लब मोड़ के पास बुधवार को अनियंत्रित ट्रेलर ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उस पर सवार एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि एक छात्रा व एक छात्र घायल हो गये. घटना तब हुई जब को-ऑपरेटिव कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष के तीनों विद्यार्थी एक ही […]
जा रहे थे. मृत छात्रा सुनीता महाकुड़ (29) सरायकेला-खरसांवा जिला अंतर्गत बड़ाआमदा के तिरिंगटीया गांव की रहने वाली थी. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. स्कूटी (जेएच05बीएफ-9652) को गोविंदपुर निवासी धरनीधर दास चला रहा था. उसने हेलमेट पहन रखी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर ने बगल से धक्का मारा. तीनों लोग स्कूटी सहित अनियंत्रित होकर गिर पड़े. स्कूटी पर बैठी सुनीता महाकुड़ (29) का सिर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घायल और बेहोशी की हालत में पड़े खूशबू कुमारी तथा स्कूटी चालक धरनीधर दास को टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. वहां से बाद में उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में धरनीधर दास से मिली जानकारी के अनुसार, को-ऑपरेटिव कॉलेज के एमए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की बुधवार को हुडको पार्क में पिकनिक थी. सभी अपनी-अपनी बाइक और स्कूटी से पिकनिक में शामिल होने हुडको जाने की तैयारी में थे. सुबह करीब 10.30 बजे धरनीधर अपनी स्कूटी लेकर साकची गोलचक्कर पहुंचा. वहां पहले से सुनीता और खुशबू खड़ी थीं. दोनों को स्कूटी पर बैठाकर वह हुडको की ओर रवाना हुआ. टिनप्लेट काली मंदिर गोलचक्कर पार करने के साथ ही एक ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने से धरनीधर और खुशबू बायीं अोर गिरे जबकि सुनीता दायीं तरफ गिर गयी. इस कारण ट्रेलर का बीच वाला चक्का सुनीता के सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया.
इनसेट
बारीडीह में रहकर पढ़ाई करती थी सुनीता
सरायकेला-खरसांवा जिला अंतर्गत बड़ाआमदा के तिरिंगटीया गांव की रहने वाली सुनीता महाकुड़ को-ऑपरेटिव कॉलेज के एमए हिंदी संकाय की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वर्तमान में बारीडीह में वह अपनी एक सहेली के साथ किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी. सुनीता के परिवार के लोगों को गोलमुरी पुलिस ने फोन पर दुर्घटना की सूचना दे दी है. वहीं, खुशबू बागबेड़ा और धरनीधर दास गोविंदपुर के रहने वाले हैं.
स्कूटी पर दोस्तों संग पिकनिक मनाने जा रही थी एमए की छात्रा सुनीता महाकुड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement