Advertisement
बकरी बांधने के सवाल पर भिड़े दो परिवार
आधा दर्जन घायल, दोनों आेर से प्राथमिकी दर्ज केंदुआ : बकरी बांधने की बात पर रविवार को केंदुआ 4 नंबर मुस्लिम बस्ती में दो पड़ोसियों में हुई जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. केंदुआडीह पुलिस ने घायल एक पक्ष की रोशनी बेगम, निक्की परवीन, साबिया खातून, नसीम खातून आैर दूसरे पक्ष की […]
आधा दर्जन घायल, दोनों आेर से प्राथमिकी दर्ज
केंदुआ : बकरी बांधने की बात पर रविवार को केंदुआ 4 नंबर मुस्लिम बस्ती में दो पड़ोसियों में हुई जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. केंदुआडीह पुलिस ने घायल एक पक्ष की रोशनी बेगम, निक्की परवीन, साबिया खातून, नसीम खातून आैर दूसरे पक्ष की शहनाज खातून को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
मारपीट की घटना को लेकर मो. कलाम रैन ने केंदुआडीह थाना में दी गयी शिकायत में कहा है कि उनके घर के सामने पड़ोस की नीलम खातून बकरी बांध रही थी. मना करने पर अकरम अंसारी, आलमगीर अंसारी, महताब अंसारी, आफताब अंसारी, हसन अंसारी, सद्दाम अंसारी, सोनी खातून, मोनी खातून आदि ने घर में घुस कर लाठी, डंडा और लोहे के रड से घर की महिलाओं से मारपीट की.
वहीं दूसरे पक्ष के मो. मुख्तार अंसारी ने थाना में दी गयी शिकायत में कहा है कि सुबह घर के पास मेरी भतीजी नीलम बकरी बांध रही थी. इस दौरान मो. कलाम, मो. निजाम, साबिर रैन, राजू रैन, मो साजिद रैन, मो. रब्बानी, मो. निक्की, साबिया खातून और चांदनी ने आकर मारपीट कर उनकी पत्नी शहनाज खातून के दांत तोड़ दिये. केंदुआडीह पुलिस दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement