Advertisement
जुस्को स्कूल होंगे हाइटेक छात्र किये जायेंगे अप-टू-डेट
जमशेदपुर : टाटा स्टील व जुस्को के जेम्स फाउंडेशन द्वारा संचालित जुस्को स्कूलों को हाइटेक बनाया जायेगा. इस क्रम में बच्चों को जानकारी के लिहाजा से अप-टू-डेट किया जायेगा. बच्चों के हर गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को घर बैठे उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए जुस्को स्कूल कदमा, जुस्को स्कूल बिष्टुपुर साउथ पार्क, जुस्को के साकची […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील व जुस्को के जेम्स फाउंडेशन द्वारा संचालित जुस्को स्कूलों को हाइटेक बनाया जायेगा. इस क्रम में बच्चों को जानकारी के लिहाजा से अप-टू-डेट किया जायेगा. बच्चों के हर गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को घर बैठे उपलब्ध करायी जायेगी.
इसके लिए जुस्को स्कूल कदमा, जुस्को स्कूल बिष्टुपुर साउथ पार्क, जुस्को के साकची काशीडीह हाई स्कूल और बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम इंटर कॉलेज में संचालित वोकेशनल सेंटर में नये सिस्टम लांच किया गया है.
जुस्को स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले होमवर्क की कॉपी पैरेंट्स को वाट्सएेप और इ-मेल पर भेजी जायेगी. बच्चों का अटेंडेंस क्लास रूम में सिस्टम में दर्ज होते ही अभिभावकों तक एसएमएस पहुंच जायेगा. क्लास रूम को स्मार्ट बोर्ड के साथ ही प्रैक्टिकल लाइव बनाया जायेगा. बच्चे लेबोरेटरी में भी उसका प्रसारण होता रहेगा. अगर लाइव जरूरत होगी तो अभिभावक बच्चों का अटेंडेंस लाइव देख सकेंगे. रिपोर्ट कार्ड और क्लास टेस्ट की कॉपी भी अभिभावकों भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement