सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल बनेंगे दुर्घटना का कारण
जमशेदपुर : स्टेशन चौक से बड़ौदा घाट तक बन रही सड़क के बीच आ रहे बिजली के पाेल शिफ्ट करने के लिए रेलवे ने 70 लाख की डिमांड पथ निर्माण विभाग से की है. पथ निर्माण विभाग सड़क के बीच आ रहे बिजली के पोल हटाने के लिए पहले ही राज्य विद्युत बोर्ड को 25 लाख रुपये दे चुका है.
अब तक रेलवे कॉलोनी में लगे दर्जनों पोल हटाने के लिए रेलवे को राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. यही कारण है कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद भी सड़क के बीच बिजली के पोल खड़े हैं. रेलवे अधिकारी बिना राशि मिले पोल शिफ्ट करने से इनकार कर रहे हैं. पुरानी सड़क के किनारे लगाये गये बिजली के पाेल चौड़ीकरण में वर्तमान सड़क के बीच में आ गये है.
जिन्हें अब तक हटाया नहीं गया है. ऐसे में ये पोल दुर्घटनाओं का कारण बन सकते है. क्वालिटी टीम ने किया निरीक्षण : पथ निर्माण विभाग की क्वालिटी कंट्रोल टीम ने रविवार को स्टेशन चौक से बड़ौदा घाट तक बन चुके सड़क की जांच की. अलग-अलग स्थानों पर निर्माण की औचक जांच की गयी. इस क्रम में टीम ने सुभाष चौक पर नेताजी की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की भी जांच की और सभी पक्षों की शिकायत सुनी.