अपराध. मृतका के सिर और दाहिने कान में गंभीर चोट के निशान
Advertisement
महिला की हत्या कर शव फेंका
अपराध. मृतका के सिर और दाहिने कान में गंभीर चोट के निशान जमशेदपुर : शादी पार्टी में मजदूर के रूप में काम करने वाली बसंती नाम की महिला (45) की हत्या कर लाश को गोविंदपुर के रांची रोड स्थित वन विभाग के निर्माणाधीन पार्क में फेंक दिया गया. मृतका के सिर और दाहिने कान में […]
जमशेदपुर : शादी पार्टी में मजदूर के रूप में काम करने वाली बसंती नाम की महिला (45) की हत्या कर लाश को गोविंदपुर के रांची रोड स्थित वन विभाग के निर्माणाधीन पार्क में फेंक दिया गया. मृतका के सिर और दाहिने कान में गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
शौच करने गये लोगों ने लाश पड़ी देखी. बताया जाता है कि शनिवार को सुबह स्थानीय लोग वन विभाग के जंगल की ओर शौच करने गये तो महिला का शव झाड़ी में फेंका हुआ पाया. महिला के कपड़े भींगे हुए थे और कान से खून निकल रहा था. लोगों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंच कर गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने छानबीन की तथा लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव होने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे.
शव को 100 मीटर तक घसीट कर लाया : शव के आसपास मिले निशान देख कर ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद पार्क के किनारे स्थित नाले का पार कर अपराधियों ने शव को करीब 100 मीटर तक घसीटा और झाड़ी के पास ले गये. वहां सूनसान जगह पर शव को झाड़ी में फेंक दिया. घसीटने के रास्ते को पुलिस ने पत्थर से घेर दिया है. पुलिस को आशंका है कि महिला की दूसरी जगह हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पार्टी में रेजा का काम करती थी बसंती : स्थानीय लोगों के अनुसार बसंती शादी-विवाह की पार्टी में मजदूर के रूप में काम करती थी. ज्यादातर वह शंकर कारीगर के साथ काम करती थी.
उसके रहने का कोई निश्चित जगह नहीं थी. पुलिस ने उसके साथ काम करने वाले कारीगर के ठेकेदार शंकर को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया. शंकर ने शव की पहचान बसंती के रूप में की. शंकर ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा उसके साथ काम नहीं करती थी. पार्टी मेें जब काम करने आती थी तो उसे काम पर रख लेता था. पिछले सात-आठ महीना से वह उसके साथ काम नहीं की. इसलिए वह कहां रह रही थी उस बारे में उसे जानकारी नहीं है. पूर्व वह गोविंदपुर झोपड़ी में रहने की बात बतायी थी. शहर में कोई नहीं बसंती का :
शंकर ने बताया कि जमशेदपुर में बसंती अकेली रहती थी. हाल के दिनों में वह ठेकेदारी में काम करने लगी थी. वह नशा भी काफी करती थी. वह जहां- तहां भटकते रहती थी.
वन विभाग के निर्माणाधीन पार्क में एक महिला का शव झाड़ी में फेंका हुआ बरामद किया गया है. महिला के सिर और कान पर चोट के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. महिला रेजा का काम करती थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
राजेश रंजन, थाना प्रभारी, गोविंदपुर .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement