टाटा वर्कर्स यूनियन की चुनाव को लेकर सता पक्ष और विपक्ष ने की बैठक
Advertisement
बेनीफिट दिलाने में नाकाम रही रवि की टीम: विपक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन की चुनाव को लेकर सता पक्ष और विपक्ष ने की बैठक जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की विपक्षी टीम परिवर्तन के सदस्यों ने शनिवार को चाय पर चर्चा के दौरान साकची मद्रासी होटल के पास मिले. इसमें 20 कमेटी मेंबर और 30 कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान बताया गया कि वर्तमान नेतृत्व […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की विपक्षी टीम परिवर्तन के सदस्यों ने शनिवार को चाय पर चर्चा के दौरान साकची मद्रासी होटल के पास मिले. इसमें 20 कमेटी मेंबर और 30 कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान बताया गया कि वर्तमान नेतृत्व हर अवसर पर बार्गेनिंग करने में असफल रहा. वर्तमान नेतृत्व ने मिनिस्टीरियल के कर्मचारियों का पांच दिन के कार्य दिवस के रूप में समझौता किया. इस समझौते के कारण सप्ताह में काम करने वाले घंटे की संख्या 39 से बढ़कर 42 हो गयी. इस तरह वर्तमान नेतृत्व ने बिना किसी बेनिफिट के कर्मचारियों का वर्किंग आवर बढ़ा दिया. नये टाइम टेबुल से कर्मचारियों के जीवन शैली पर विपरीत प्रभाव पड़ा.
शुरू में इसे ट्रायल बताया गया था लेकिन दो साल बीत गये यूनियन नेतृत्व ने इस सिस्टम को रिव्यू नहीं किया और न हीं कोई बेनिफिट दिलाया. इस कारण मिनिस्टीरियल के कर्मचारियों की नाराजगी चुनाव में दिखेगी. परिवर्तन के सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम के लोगों ने इस मुद्दे को यूनियन की बैठक में जोर शोर से उठाया है और यूनियन नेतृत्व पर दबाव डाला है,
परंतु यह नेतृत्व संवेदनहीन है. परिवर्तन के सदस्यों ने कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कमेटी मेंबरों को इस बात के लिए राजी करें कि वे रिटर्निंग अफसर और चुनाव समिति के चुनाव में परिवर्तन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें. बैठक में अरुण सिंह, बीएन झा, आरसी झा, भास्कर राव, सुभाष, पीके सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement