जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा-2014 के परिणामों की घोषणा कर दी. पिछले बार की तुलना में इस बार जिले के परिणाम में थोड़ा सुधार हुआ है.
इस बार मैट्रिक परीक्षा में जिले का रिजल्ट 73.81 प्रतिशत रहा है. जो गत की तुलना में 0.55} अधिक रहा है. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 73.26 प्रतिशत था. विषयवार रिजल्ट देखा जाये, तो इसमें गणित व विज्ञान व सोशल साइंस में थोड़ा सुधार हुआ है. जबकि हिंदी और अंग्रेजी में प्रदर्शन गत वर्ष की अपेक्षा खराब रहा है. सोशल साइंल में विद्यार्थियों का प्राप्तांक सबसे बेहतर 53.56 प्रतिशत हुआ है, हालांकि पिछले वर्ष से करीब दो प्रतिशत कम रहा है. विज्ञान में जिले का रिजल्ट 46.75 और गणित में 50.64 प्रतिशत हुआ है. हिंदी में 50.82 और अंग्रेजी मे 45.53 प्रतिशत हुआ है. देखा जाये, तो गत वर्ष की तुलना में इस बार अंग्रेजी का ही रिजल्ट सबसे खराब रहा है. इस विषय में गत वर्ष जिले का रिजल्ट 47.32 प्रतिशत था, जो इस बार घट कर 45.53 प्रतिशत पर आ गया है.
25,447 ने भरा था फार्म
इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले से 25,447 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था. इनमें से करीब 18,800 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि जिन विषयों में रिजल्ट का प्रतिशत गिरा है, उनकी समीक्षा की जायेगी.
पांच वर्ष में सुधार
वर्ष 2010 से अब तक के आंकड़ों को देखें, तो जिले के रिजल्ट में लगातार सुधार हुआ है, जो इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक रहा है. वर्ष 2010 में मैट्रिक में जिले का रिजल्ट 55.80} हुआ था. वर्ष 2011 में यह बढ़ कर 63.57, वर्ष 2012 में 63.91 प्रतिशत और 2013 में 73.26 हो गया. गत वर्ष जहां करीब 10 फीसदी सुधार हुआ था, उसकी तुलना में इस बार का सुधार नाममात्र रहा है. इस बार रिजल्ट 0.55 प्रतिशत बढ़ कर 73.81 प्रतिशत रहा है. उसके बाद इस वर्ष रिजल्ट करीब 10 प्रतिशत बढ़ 74 प्रतिशत हो गया है.
टॉप टेन सूची में सर्वाधिक छात्र
मैट्रिक के जिले की टॉप टेन सूची में इस बार बाजी पलट गयी है. इस बार इस सूची में छात्रों की संख्या अधिक है, जबकि छात्रओं की कम. इस वर्ष टॉप टेन सूची में 15 से अधिक छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं. इसकी वजह दो-तीन विद्यार्थियों को समान अंक मिलना है.
इससे टॉप टेन की सूची लंबी हो गयी है. हालांकि यह यहां के छात्र-छात्रओं में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का परिचायक है. इस बार टॉप टेन सूची में जगह पानेवाले छात्रों की संख्या 09 से अधिक और छात्रओं की संख्य 06 है. इनमें शीर्ष पर शहर स्थित श्री डीएन कमानी हाई स्कूल के छात्र आकाश कुमार सिन्हा हैं और उनके बाद लगातार तीन छात्रएं स्वागतिका शुभदर्शी, निवेदिता पाणीग्रही व मोनिका ओझा हैं. इसके बाद छात्रों में अभिषेक कुमार, अनंत कुमार मंकी, जगदीश कुमार, चंद्रशेखर गोराई, विवेक कुमार, चंचल साव, सौरव मुखर्जी, निमाई गोराई, अजय मंडल, मनोज कुमार मुंडा आदि नाम शामिल हैं. वहीं छात्रओं में श्रेया विश्वास, अंजलि धानसन, सुजाता माझी हैं.