Advertisement
दोमुहानी पुल पर आवागमन शुरू
जमशेदपुर : नये साल के पहले दिन सोमवार को दोमुहानी-कपाली नये पुल से पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल का आवागमन शुरू किया गया. 252 मीटर लंबे अौर 12.5 मीटर चौड़े पुल में गोटीदार (मेस्टिक एसफेल्ट) रेडियल ग्रिप बनाया गया है. इसमें पानी जमाव नहीं होगा अौर पुल पर गाड़ी के फिसलने की संभावना नहीं रहेगी. जमशेदपुर पथ […]
जमशेदपुर : नये साल के पहले दिन सोमवार को दोमुहानी-कपाली नये पुल से पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल का आवागमन शुरू किया गया. 252 मीटर लंबे अौर 12.5 मीटर चौड़े पुल में गोटीदार (मेस्टिक एसफेल्ट) रेडियल ग्रिप बनाया गया है. इसमें पानी जमाव नहीं होगा अौर पुल पर गाड़ी के फिसलने की संभावना नहीं रहेगी. जमशेदपुर पथ प्रमंडल जमशेदपुर के सहायक अभियंता सीएस गुप्ता ने बताया कि निर्माणाधीन पुल में गोटीदार लेयर के ऊपर ब्लैक टॉप एक स्मूथ सतह का हाई स्पीड रोड बनाकर पुल का निर्माण पूरा किया जायेगा.
अभी एप्रोच सड़क का काम अधूरा : दोमुहानी-कपाली पुल को लेकर एप्रोच रोड बनाने के लिए रैयती जमीन के मालिकों को एक करोड़ से ज्यादा मुआवजा दिया गया है. इसके अलावा 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एप्रोच रोड बनाया है लेकिन वह पूरा नहीं बना है. इसके अलावा 41 करोड़ से ज्यादा की लागत से पुल का निर्माण किया गया है. लेकिन एप्रोच रोड पूर्ण नहीं होने कारण पुल से ट्रेलर, ट्रक, बस, हाइवा, भारी वाहन के गुरजने पर जिला प्रशासन ने फिलहाल रोक लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement