27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएससी की गलती, भुगतेंगे उम्मीदवार

जमशेदपुर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अोर से ली गयी एक और परीक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. पिछले दिनों हुई झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के बाद बाद आयोग की ओर से जारी की गयी फाइनल आंसर-की में चार सवालों के उत्तर में त्रुटि पाये जाने का दावा किया गया […]

जमशेदपुर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अोर से ली गयी एक और परीक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. पिछले दिनों हुई झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के बाद बाद आयोग की ओर से जारी की गयी फाइनल आंसर-की में चार सवालों के उत्तर में त्रुटि पाये जाने का दावा किया गया है. इससे अभ्यर्थियों के समक्ष परेशानी हो गयी है. गौरतलब है कि आयोग ने फाइनल आंसर-की जारी होने से पूर्व दावा व आपत्ति मांगी थी, जिस पर उम्मीदवारों ने आयोग से इसकी शिकायत भी की, लेकिन फाइनल आंसर-की में सुधार नहीं किया गया. फाइनल आंसर की 28 दिसंबर को जारी किया गया है. अब आयोग की इस गलती के कारण कई योग्य उम्मीदवार अवर निरीक्षक बनने से पूर्व ही छंट जायेंगे.

किस प्रश्न के उत्तर में क्या है गलती :
जानकारी के अनुसार पेपर 2 यानी सामान्य ज्ञान के सेट बी में प्रश्न संख्या 7 में पूछा गया है : किसी मंदिर के सामने कुछ लोगों को एक अपमानजनक वस्तु को फेंकने के लिए पकड़ा गया जो धार्मिक विश्वास के विरुद्ध है, यह अपराध आइपीसी की किस धारा के अंतर्गत दंडनीय अपराध है
दो कैटेगरी में हुई थी परीक्षा, सीमित प्रतियोगिता परीक्षा की आंसर-की में मिली त्रुटियां
‘धारा 295’ के स्थान पर लिखा 295 ए, रीजनिंग में ‘भाई के देवर’ शब्द का प्रयोग
गांधी के हिन्द स्वराज से जुड़े प्रश्न के उत्तर में गलत विकल्प को बताया सही
क्या है पूरा मामला
झारखंड में अवर निरीक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई तो इसका जिम्मा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दिया गया. दो कैटेगरी में बहाली हुई. 3000 पदों पर ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती की गयी, जबकि 1544 पदों पर सिर्फ उन लोगों की भर्ती तय की गयी जो पुलिस विभाग में पांच साल से कार्यरत हैं अौर कम से कम स्नातक पास हैं. पूर्व से कार्यरत उम्मीदावारों के लिए आयोजित ‘झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा’ अोएमआर शीट पर हुई. इसके लिए जारी की गयी आंसर-की में ही चार सवालों में त्रुटि होने का दावा उम्मीदवारों ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें