28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तीन बजे रवाना होगी सुवर्णरेखा एक्सप्रेस

जमशेदपुर : आद्रा रेलमंडल में रविवार को पटरी की मरम्मत के लिए छह घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक से टाटानगर होकर जाने वाली चार ट्रेनें प्रभावित होंगी. रविवार को सुवर्णरेखा एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे टाटानगर से रवाना होगी. टाटा-आसनसोल पैसेंजर अप-डाउन में बराभूम व पुरुलिया स्टेशन से ही टर्मिनेट हो जायेगी. टाटा-हटिया पैसेंजर चांडिल […]

जमशेदपुर : आद्रा रेलमंडल में रविवार को पटरी की मरम्मत के लिए छह घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक से टाटानगर होकर जाने वाली चार ट्रेनें प्रभावित होंगी.

रविवार को सुवर्णरेखा एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे टाटानगर से रवाना होगी. टाटा-आसनसोल पैसेंजर अप-डाउन में बराभूम व पुरुलिया स्टेशन से ही टर्मिनेट हो जायेगी. टाटा-हटिया पैसेंजर चांडिल से पुरुलिया के बजाये मुरी-कोटशिला होकर चलेगी. आसनसोल व पुरुलिया स्टेशन पर दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोका जायेगा.
11 घंटे विलंब से टाटा पहुंची ट्रेनें. कोहरे के कारण दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें आठ से 11 घंटे विलंब से चल रही है. शनिवार को नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे, पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 8 घंटे, जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 8 घंटे, नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 11 घंटे, छपरा-टाटा एक्सप्रेस 11 घंटे, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 3 घंटे, गीतांजलि एक्सप्रेस एक घंटे, एलेप्पी-टाटा 4 घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. विलंब से आने के कारण जम्मूतवी एक्सप्रेस को शनिवार 2 घंटा री-शिड्यूल कर शाम 4:10 बजे रवाना किया गया.
दुरंतों में यात्री हुआ बीमार. हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में शनिवार को एक यात्री बीमारी हो गया. ट्रेन से मिली सूचना पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ने स्टेशन में आकर उसकी जांच की. इलाज के बाद यात्री ट्रेन में आगे रवाना हो गया.
टाटानगर पार्किंग का फाउंटेन चालू. टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में लगे फाउंटेन (फव्वारा) को चालू कर दिया गया. इसके अलावा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई भी करायी गयी है. यह फाउंटेन वर्षों से बंद पड़ा था.
जीएम के आगमन को ले स्टेशन का लुक बदला
5 जनवरी को रेलवे महाप्रबंधक टाटानगर आ रहे है. जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का काम तेज हो गया है. रंगाई-पुताई के अलावा स्टेशन परिसर में कुर्सी, लाइट, वायरिंग आदि की मरम्मत करायी जा रही है. यहीं नहीं युद्धस्तर पर फाइलाें को अप-टू-डेट किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें