महिला थाना : शरीर पर किरोसिन डाल जला रही थी माचिस, पुलिसकर्मियों ने पकड़ा
Advertisement
थाने से बाहर निकालने पर आत्मदाह का प्रयास
महिला थाना : शरीर पर किरोसिन डाल जला रही थी माचिस, पुलिसकर्मियों ने पकड़ा जमशेदपुर : शिकायत करने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने और थाने से डांट कर निकालने को लेकर नंदनी हेम्ब्रम ने महिला थाना में आत्मदाह करने का प्रयास की. किरोसिन तेल डालने के बाद महिला थाना में मौजूद फोर्स […]
जमशेदपुर : शिकायत करने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने और थाने से डांट कर निकालने को लेकर नंदनी हेम्ब्रम ने महिला थाना में आत्मदाह करने का प्रयास की. किरोसिन तेल डालने के बाद महिला थाना में मौजूद फोर्स मौके पर पहुंच कर नंदनी को पकड़ कर थाना में लेकर आयी. इसके बाद महिला को काफी समझाने के बाद मामला को शांत कराया गया. मामला शनिवार की दोपहर तीन बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नंदनी अपने प्रेमी धर्मेंद्र बास्के के द्वारा लगातार प्रताड़ित करने, मकान मालिक को भड़का कर घर को खाली कराने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.
शिकायत करने के बाद महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने फोन कर अभियुक्त धर्मेंद्र बास्के को थाना बुलाया, लेकिन वह समय से नहीं आया. उसी वक्त महिला थाना की कर्मचारी ने नंदनी को थाना से बाहर निकालने की बात कही, जिसके बाद महिला सिपाही ने उसे थाना से बाहर निकाल दी. थाना से बाहर निकालने के बाद महिला चुपचाप बाजार की ओर चली गयी. वहां से उसने किराेसिन तेल खरीद कर महिला थाना पहुंची. थाना के गेट पर आने के बाद उसने तेल अपने बदन पर डाल कर माचिस जलाने लगी.
इसी दौरान महिला थाना के बाहर धूप में बैठी कुछ महिला थानाकर्मी ने हल्ला मचाते हुए उसकी ओर दौड़ी और उसके हाथ से माचिस छीन कर फेंक दिया. इसके बाद मामले की पूरी जानकारी महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी को दी गयी. नंदनी ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र रात को जबरन उसके घर में प्रवेश करना चाहता है. चाकू का भय दिखा कर उसे प्रताड़ित करता है. वर्ष 2012 में ही शादी करने की बात कह कर उसके साथ रहने लगा था. बीच में ही वह ऑर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है. नंदनी बागबेड़ा की रहने वाली है. उसके माता-पिता नहीं है. उसकी एक बहन और एक भाई है. भाई को कैंसर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement