स्वच्छता अभियान में सहयोग नहीं करने वालों पर डीसी करें कड़ी कार्रवाई
Advertisement
निकायों के हर वार्ड में बहाल होंगे स्वयंसेवक
स्वच्छता अभियान में सहयोग नहीं करने वालों पर डीसी करें कड़ी कार्रवाई जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर के तीनों निकाय जमशेदपुर व मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका में स्वयंसेवकों की शीघ्र बहाली करने का निर्देश दिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को टॉप 10 शहरों में लाने के लिए मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण के […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर के तीनों निकाय जमशेदपुर व मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका में स्वयंसेवकों की शीघ्र बहाली करने का निर्देश दिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को टॉप 10 शहरों में लाने के लिए मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण के पूर्व डीसी अमित कुमार समेत सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि कानून को नहीं मानने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे.
शनिवार को दोपहर में परिसदन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने निकायों, प्रखंड तथा ग्राम स्तर तक के विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, उप विकास आयुक्त सूरज कुमार, अनुमंडलाधिकारी माधवी मिश्रा, अपर उपायुक्त सौरभ कुमार तथा जेएनएसी, मानगो एवं जुगसलाई सहित तीनों नगर निकायों के विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने वार्ड स्तर पर स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने का निर्देश विशेष पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि कार्य धरातल पर दिखना चाहिए. हर घर में शौचालय होना चाहिए.
साफ-सफाई के लिए एक सिस्टम बनाकर कार्य करने का सीएम ने निर्देश दिया. लोगों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सहभागिता को और बढ़ाने की जरूरत है. कमल क्लब तथा 20 सूत्री के सदस्यों का भी सहयोग इस कार्य में लेने को कहा. डस्टबिन का प्रयोग नहीं करने वालों पर सख्ती व फाइन वसूलने का निर्देश भी दिया. उप विकास आयुक्त सूरज कुमार से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और शौचालय निर्माण की स्थिति और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली.
विशेष पदाधिकारी सफाई के लिए सामान्य निधि कोष बनायें, जिसमें 4-5 लाख रुपये रहे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि वार्ड स्तर पर स्वशासन परिषद का गठन करें. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में दुकानों के बाहर 15 जनवरी तक डस्टबीन रखना सुनिश्चित करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर एसएसपी बीट हवलदार के माध्यम से उन दुकानदारों के खिलाफ केस कराएं और जुर्माना वसूलें. जुर्माना वसूली की कार्रवाई लगातार चले.
विधायक व्यक्तिगत शौचालय मद में पैसा दें. सीएम ने डीडीसी से कहा कि वे विधायकों से बात करें कि वे सामुदायिक शौचालय के बजाय अब अपने क्षेत्र में बचे व्यक्तिगत शौचालय बनवाने में विधायक निधि से मदद करें. जरूरत पड़ने पर ग्रामीण
क्षेत्र में भी थोड़ी बहुत अग्रिम राशि दी जाए.
संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करती रहे पुलिस
मुख्यमंत्री ने वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू को निर्देश दिया कि संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. रोड सेफ्टी को लेकर जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी है वह करें. हेलमेट चेकिंग से लेकर अन्य अभियान जारी रखने और शेष इलाकों में सीसीटीवी लगाकर शहर को और सुरक्षित बनाने का निर्देश भी सीएम ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement