28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलेंडर लीक होने से लगी आग, लाखों का नुकसान

जमशेदपुर. आजादबस्ती रोड नंबर 11 में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण शुक्रवार शाम छह बजे मो सलीम के घर में आग लग गयी. इससे घर में रखा सारा सामान राख हो गया. घटना के बाद मौके पर एक दमकल पहुंची, लेकिन आजादबस्ती रोड नंबर तीन पास छोटा रास्ता होने की वजह से दमकल आगे […]

जमशेदपुर. आजादबस्ती रोड नंबर 11 में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण शुक्रवार शाम छह बजे मो सलीम के घर में आग लग गयी. इससे घर में रखा सारा सामान राख हो गया. घटना के बाद मौके पर एक दमकल पहुंची, लेकिन आजादबस्ती रोड नंबर तीन पास छोटा रास्ता होने की वजह से दमकल आगे नहीं बढ़ सकी. बाद में लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया. घटना में पलंग, खटिया, राशन समेत कपड़ा जल गया.
सूचना पाकर आजादनगर थाना प्रभारी पहुंचे. मो सलीम ने बताया कि वह ठेका मदजूरी करते हैं. शुक्रवार की शाम को वह ड्यूटी से काम पर लौटे तो उनकी बेटी खाना बनाने जजा रही थी, तभी पाइप से गैस लीक करने के कारण आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने पानी से चादर भिंगो कर सिलेंडर के ऊपर डालकर आग बुझाने का काम किया, तबतक आग से खपरैल घर व सामान जल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें