पारा नौ डिग्री पहुंचा, दो साल का रिकॉर्ड टूटा
जमशेदपुर. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने पिछले 24 घंटे में अपना मिजाज तेजी से बदला. शुक्रवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम विशेषज्ञों की माने तो पिछले कुछ दिन से पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर तापमान पर साफ दिख रहा है. सर्द हवाओं ने पूरे दिन मौसम पर असर दिखाया. मौसम विभाग ने हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटे दर्ज की. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 90 व न्यूनतम 37 प्रतिशत रहा.