21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में टीआरएफ पर फोकस

जमशेदपुर : टाटा स्टील में एक जनवरी से कई बदलाव दिखायी देंगे. कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. उन्हें एक जनवरी 2018 से नये स्थान पर अपना योगदान देने का आदेश है. चीफ ग्रोथ शॉप अनिल कुमार सिंह, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एके पांडेय, चीफ पाइपिंग सी सहदेव रेड्डी, एसएस करीम को टीआरएफ भेजा गया […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में एक जनवरी से कई बदलाव दिखायी देंगे. कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. उन्हें एक जनवरी 2018 से नये स्थान पर अपना योगदान देने का आदेश है. चीफ ग्रोथ शॉप अनिल कुमार सिंह, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एके पांडेय, चीफ पाइपिंग सी सहदेव रेड्डी, एसएस करीम को टीआरएफ भेजा गया है. वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है.
वहीं मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर टेक्नॉलॉजिस्ट की पदस्थापना की गयी है. इसके तहत मलाकल्लापल्ली राम कुमार, चंदन कुमार यादव, शुभम मजुमदार, रमाशंकर तिवारी, सुजीत अानंदराव जगनादे को टेक्नॉलॉजिस्ट के तौर पर विभिन्न शेयर्ड सर्विसेज के विभागों में पदस्थापित किया गया है. वीपी अवनिश गुप्ता के हस्ताक्षर से यह पदस्थापन किये गये है. एक जनवरी से हेड कांट्रैक्टिंग सप्लाइ चेन व क्वालिटी एश्योरेंस अनुराग अग्रवाल को कोलकाता भेज दिया गया है.
इसी तरह हेड प्रोजेक्ट कलिंगानगर संजय कुमार को भी टीआरएफ भेजे गया है. तीन माह के लिए यह पदस्थापन होगा. जिसमें कलिंगानगर से ही मैनेजर रति रंजन सिंह को भी वहां पदस्थापित किया गया है. इसी तरह हेड एकाउंट्स सुजीत मथाइ मैथ्यू को टीआरएफ तीन साल के लिए भेजा गया है. हेड ऑडिट केवी श्रीनिवासन को टाटा स्टील से टीआरएफ भेजा गया है.
एक जनवरी से ही सीनियर टेक्नॉलॉजिस्ट ऑपरेशन सत्यनारायण लालम का तबादला कर आयरन मेकिंग में भेजा गया है. शेयर्ड सर्विसेज के टेक्नॉलॉजिस्ट प्रीति रंजन दास का भी तबादला किया गया है.
चीफ मैनुफैक्चरिंग परवेज बी बट्टीवाला को चीफ प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट बनाया गया है. इसी तरह चीफ मैनुफैक्चरिंग मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग बदलकर जीएम प्रोजेक्ट कर दी गयी है. यह बदलाव टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से किये गये है. नये साल में प्रबंधन का पूरा ध्यान कई वर्षों से घाटे में चल रही टीअारएफ की ओर है. कंपनी को बीआइएफआर में भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें