Advertisement
प्रशासन के खिलाफ छह को झामुमो की सेंदरा रैली
झामुमो जिला समिति की उलियान में हुई बैठक, लिया गया निर्णय जमशेदपुर : झामुमाे जिला समिति की गुरुवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि प्रशासन के जनविराेधी रवैया के विराेध में छह जनवरी काे सेंदरा रैली आयाेजित कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया […]
झामुमो जिला समिति की उलियान में हुई बैठक, लिया गया निर्णय
जमशेदपुर : झामुमाे जिला समिति की गुरुवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि प्रशासन के जनविराेधी रवैया के विराेध में छह जनवरी काे सेंदरा रैली आयाेजित कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
वहीं जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि एमजीएम के भुवन सबर की जमीन पर से प्रशासन यदि पांच जनवरी तक अवैध कब्जा नहीं हटाती है, तो झामुमो सीधी कार्रवाई करने को बाध्य होगा. साथ ही बैठक में तय किया गया कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घराें पर झंडा लगायेंगे. वहीं चलाे गांव की आेर खाेलाे सरकार की पाेल अभियान काे सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड समितियां पंचायताें में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगी. बैठक में केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार, राजू गिरी, शेख बदरुद्दीन, पूर्व सांसद सुमन महताे, लालटू महताे, कमलजीत काैर गिल, सागेन पूर्ति, राेड़ेया साेरेन, सुनील महताे, महाबीर मुर्मू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement