18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा क्षेत्र के दो पंप बंद तीन में चोरी की थी बिजली

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में गुरुवार को एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा ने समरसेबल पंप की खरीद में अनियमितता बरतने की जांच की. जांच में कई स्तर पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई. निदेशक ने इस दौरान पांच पंपों को निरीक्षण किया, जिसमें तीन जगहों पर बिजली चोरी कर पंप को चलाया […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में गुरुवार को एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा ने समरसेबल पंप की खरीद में अनियमितता बरतने की जांच की. जांच में कई स्तर पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई. निदेशक ने इस दौरान पांच पंपों को निरीक्षण किया, जिसमें तीन जगहों पर बिजली चोरी कर पंप को चलाया जाता हुआ पाया गया, वहीं दो पंप बंद मिला.
निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत में 13 समरसेबल और प्लास्टिक टंकी लगाये गये हैं. साथ ही मुखिया पर खरीद मूल्य से तीन गुनी अधिक का बिल वाउचर दिखाकर राशि की हेराफेरी करने का आरोप भी लगाया. यह आरोप उपमुखिया संतोष लाल ने लगाया है. इस संबंध में संतोष लाल ने 16 अक्तूबर 2017 को एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा था. जांच के दौरान लोगों ने निदेशक को बताया कि हरेक समरसेबल पंप के लिए स्टेप्लाइजर खरीदकर लगाया जाना था, लेकिन पंचायत फंड से राशि निकाल लिये जाने के बाद भी स्पेप्लाइजर नहीं लगाया गया. गौरतलब है कि 13 समरसेबल पंप पर 7.22 लाख रुपये खर्च दिखाकर राशि की निकासी कर ली गयी है.
उत्तर पूर्व बागबेड़ा जलापूर्ति प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की जांच की जा रही है, आरंभिक जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, विस्तृत जांच के बाद उचित कार्रवाई की अनुशंसा कर रिपोर्ट जल्द भेजी जायेगी.
रंजना मिश्रा, जांच अधिकारी सह एनइपी निदेशक, पूर्वी सिंहभूम.
समरसेबल पंप व प्लास्टिक टंकी लगाने में अनियमितता बरती गयी है. समरसेबल समेत अन्य चीजों की खरीद में बाजार मूल्य से ज्यादा का बिल वाउचर दिखाकर राशि की निकासी कर ली गयी है. यह सरकारी राशि का दुरुपयोग है. उचित जांच कर मुखिया पर कार्रवाई किया जाना चाहिए.
संतोष लाल, उप मुखिया, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत
समरसेबल पंप व प्लास्टिक टंकी लगाने में कोई अनियमितता नहीं बरती गयी है. कोटेशन के आधार पर ही समरसेबल समेत अन्य चीजों की खरीदारी की गयी है. एनइपी की रंजना मिश्रा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे. सरकारी राशि में गड़बड़ी करने वाली बात बिल्कुल बेबुनियाद है.
नीनू कुदादा, मुखिया, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत
क्या गड़बड़ी मिली
1. बिजली कनेक्शन का डीपीआर तैयार था, इसके लिए तीन हजार रुपये का फंड भी था, लेकिन इसकी इस्तेमाल नहीं किया गया.
2. पूर्व के चापाकल में नयी योजना से समरसेबल पंप लगा दिया गया.
3. नयी योजना में मेंटेनेंस का कोई प्रावधान नहीं रखा गया.
4. जलापूर्ति के इस प्रोजेक्ट में (पांच पंपों) में से में कहीं भी स्टेबलाइजर नहीं मिला.
कपाली नप : 21 सीटों का आरक्षण जारी
अनुसूचित जनजाति को एक सीट पर आरक्षण
जमशेदपुर. कपाली नगर परिषद के चुनाव को लेकर सीटों का आरक्षण रोस्टर गुरुवार को जारी कर दिया गया. इसके तहत अनारक्षित 11, महिला व ओबीसी को 9-9 व अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट आरक्षित किया गया है.
इससे पूर्व नगर परिषद ने कुल 21 सीटों का विस्तृत सर्वे करने के बाद सरकार को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव सरकार व चुनाव आयोग को भेजा था. अनुमति मिलने के बाद कपाली नगर परिषद कार्यालय में आम लोगों की सूचनार्थ इसे जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें