जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट पर भी अब यात्रियों को आरक्षण टिकट मिलेगा. फिलहाल यह सुविधा सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक ही मिलेगा. इसके लिए दो काउंटर बनाये गये हैं, जहां से यात्री आरक्षित रेल टिकट, तत्काल टिकट और जनरल टिकट ले सकेंगे. इससे बर्मामाइंस, टेल्को, गोलमुरी व आसपास के लोगों को सुविधा टिकट लेने में सुविधा होगी.
एक काउंटर होगा बंद. रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र का एक टिकट काउंटर शुक्रवार से बंद हो जायेगा. वर्तमान में यहां आरक्षण टिकट के लिए कुल पांच टिकट काउंटर है.
वाणिज्य विभाग ने भेजी रिपोर्ट. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार और पांच पर सील किये गये स्टॉल की रिपोर्ट टाटानगर वाणिज्य विभाग ने चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को भेज दी है.
आज रद्द रहेगी गुआ पैसेंजर. टाटा-गुआ पैसेंजर शुक्रवार को रद्द रहेगी. रेलवे ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. वहीं बादाम पहाड़ आम दिनों के तरह ही चलेगी.
12 घंटे लेट से चल रही है राजधानी. कोहरे की वजह से नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे लेट से चल रही है.
वहीं दिल्ली से ही आने वाली उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से रात 8:30 बजे के बजाय 1:30 बजे टाटानगर पहुंची. जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे लेट से सुबह 10:20 बजे के बजाय शाम 4:30 बजे टाटानगर पहुंची. वहीं संतरागाछी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब 15 फरवरी 2018 तक चलेगी. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया है.