Advertisement
निरंजन सिंह को नहीं मारता तो वह 31 दिसंबर तक नीरज दूबे को मार डालता
11 युवक शामिल थे हत्याकांड में, पूछताछ में आरोपियों ने कहा जमशेदपुर : जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला के निरंजन सिंह की हत्या का प्लान 18 दिसंबर की शाम को नीरज दूबे और संतोष पांडेय ने बागबेड़ा के मिथिला समाज के पास बैठकर बनायी थी. इसको लेकर नीरज दूबे ने हथियार रोहित सिंह उर्फ पटपट को दिया […]
11 युवक शामिल थे हत्याकांड में, पूछताछ में आरोपियों ने कहा
जमशेदपुर : जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला के निरंजन सिंह की हत्या का प्लान 18 दिसंबर की शाम को नीरज दूबे और संतोष पांडेय ने बागबेड़ा के मिथिला समाज के पास बैठकर बनायी थी. इसको लेकर नीरज दूबे ने हथियार रोहित सिंह उर्फ पटपट को दिया था. 19 दिसंबर की शाम प्लान के अनुसार रोहित सिंह ने साकची नागरमल के पीछे गली में एक्टिवा पर बात करने के दौरान निरंजन सिंह की गोली मारी.
निरंजन सिंह नहीं मरता को वह 31 दिसंबर तक नीरज दूबे को मार डालता. इस वजह से नीरज दूबे ने प्लानिंग के तहत 11 साथियों की मदद से हत्या करवायी. टाटानगर रेलवे पार्किंग ठेका के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बागबेड़ा के अमन मिश्रा, गौतम कुमार सिंह, संतोष पांडेय और संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अमन मिश्रा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, दो बाइक, दो मोबाइल तथा एक मारुति कार (जिससे हत्यारों को चांडिल छोड़ा गया था) को पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर सिटी एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह, साकची थाना प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने कहा कि तकनीकी सेल के माध्यम से पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
पांच सौ रुपये का था विवाद : एसएसपी ने बताया कि टाटानगर रेलवे पार्किंग का ठेका ड्रीम होम्स के मालिक संतोष पांडेय ने लिया था. संतोष पांडेय का पूरा ठेका नीरज दूबे देखता था. नीरज ने निरंजन सिंह को देखभाल की जिम्मेवारी दी थी. इसको लेकर रोजाना निरंजन सिंह को पांच सौ रुपये मिलते थे. नौ अक्तूबर को पार्किंग ठेका कमलेश को मिल गया. इसके बाद रुपये को लेकर निरंजन सिंह और नीरज दूबे में कुछ दिन पूर्व अनबन हुई थी.
यही विवाद निरंजन सिंह की हत्या कारण बन गया.चार जगहों पर वाच करने के बाद निरंजन शीतल छाया के पास मिला : एसएसपी ने बताया है कि निरंजन सिंह की हत्या करने के लिए दो बाइक पर छह युवक आये थे. पैशन प्रो बाइक को एक नाबालिग चला रहा था, जिसपर गौतम सिंह और अमन मिश्रा बैठा था. दूसरी बाइक हीरो होंडा डिलक्स सुमित श्रीवास्तव की थी. बाइक वही चला रहा था. उसपर रोहित सिंह उर्फ पटपट तथा आदित्य सिंह बैठा था. 19 दिसंबर की शाम को नीरज दूबे की प्लानिंग के तहत निरंजन सिंह को चार जगहों पर वाच किया गया.
शाम में पहले रानी कूदर में निरंजन को खोजा, वहां से बिष्टुपुर शंभू की चाय दुकान पर खोजने गये. फिर साकची पुराना किताब दुकान के पास खोजते हुए छह युवक, जब साकची शीतल छाया पहुंचे तो निरंजन सभी युवकों को दिख गया. इसके बाद पीछा करते हुए हमलावर नागरमल मॉल के पीछे गली में गये और फिर राेहित सिंह उर्फ पटपट ने गोली मारी और सभी वहां से फरार हो गये. हत्या के बाद पहले घर फिर चांडिल और वहां से बंगाल गये : एसएसपी ने बताया कि निरंजन सिंह की हत्या करने के बाद सभी युवक बाइक से बागबेड़ा पहुंचे.
बागबेड़ा में नीरज दूबे ने संतोष सिंह की लाल रंग की मारुति कार मंगवायी. कार पर सभी हमलावरों को संतोष सिंह चांडिल पहुंचाया. चांडिल में संतोष पांडेय और नीरज दूबे के शीतल छाया ढाबा पर सभी ने रात गुजारी और फिर वहां से दूसरे दिन बंगाल के बलरामपुर चले गये. आरीफ और आलमगीर ने डस्टर से सभी को पहुंचाया बंगाल : एसएसपी ने बताया कि 20 दिसंबर को आजादनगर के आरीफ और आलमगीर डस्टर गाड़ी से चांडिल पहुंचे और फिर सभी को बलरामपुर में पहुंचाया. बलरामपुर में सभी आरोपी राजस्थान लॉज में रुके हुए थे, जहां पुलिस टीम ने छापेमारी की, लेकिन सभी फरार हो गये थे. बाद में पुलिस टीम बंगाल से वापस लौट आयी.
पुलिस ने बताया है कि नीरज दूबे पूरे हत्याकांड को लीड कर रहा था. नीरज दूबे घटनास्थल पर नहीं था, लेकिन मोबाइल से शूटर रोहित सिंह और अन्य पांचों से संपर्क में था. निरंजन की हत्या करने के बाद रोहित सिंह ने नीरज दूबे को फोन पर घटना की जानकारी दी थी.
पुलिस ने बताया है कि नीरज दूबे और निरंजन सिंह का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों तीन-चार मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा अमन मिश्रा भी मारपीट के मामले में जेल गया था. हत्या की प्लानिंग में आरीफ और आलमगीर भी शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement