कोल्हान विवि सीनेट में लिए गये फैसले पर नहीं किया अमल
Advertisement
सिंडिकेट शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव की घोषणा का इंतजार
कोल्हान विवि सीनेट में लिए गये फैसले पर नहीं किया अमल 15 दिनों में प्रक्रिया शुरू करने की हुई थी घोषणा, डेढ़ माह का समय गुजर गया दो माह में चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का हुआ था फैसला, शिक्षकों में नाराजगी जमशेदपुर : कोल्हान विवि ने अपने उच्च सदन में लिए गये फैसले को खुद […]
15 दिनों में प्रक्रिया शुरू करने की हुई थी घोषणा, डेढ़ माह का समय गुजर गया
दो माह में चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का हुआ था फैसला, शिक्षकों में नाराजगी
जमशेदपुर : कोल्हान विवि ने अपने उच्च सदन में लिए गये फैसले को खुद तय की गयी समयसीमा बीत जाने के बावजूद उसे अमलीजामा पहनाने की पहल अबतक नहीं की है. विवि में 10 नवंबर को हुई सीनेट की बैठक में तय किया गया था कि सिंडिकेट के लिए चार शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया अगले 15 दिनों में शुरू कर दी जायेगी.
दो माह के अंदर चुनाव संपन्न करने की घोषणा की गयी. घोषणा के डेढ़ माह गुजर जाने के बावजूद विवि ने शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव की दिशा में कोई पहल नहीं की. विवि के सिंडिकेट में सीनेट के जरिये चार सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है. सीनेट के चुनाव के बाद हुए पहली बैठक में यह मुद्दा जोरशोर से उठा. कुलसचिव एसएन सिंह ने भरी सभा में आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों में चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर ली जायेगी. दो माह में चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा. विवि में एक जनवरी तक अवकाश है. जाहिर है 10 जनवरी तक चुनाव की अधिसूचना जारी करने से लेकर निर्वाचन तक की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकती. लिहाजा विवि अब अपने ही निर्णय पर बचाव की मुद्रा में आ गया है.
हमने सीनेट की बैठक में सिंडिकेट के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों के निर्वाचन की मांग उठाई. आश्वासन दिया गया था कि इसके लिए 15 दिनों में प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
डॉ. विजय कुमार पीयूष, सीनेट सदस्य, कोल्हान विवि
विवि में दीक्षांत समारोह एवं छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के कारण सिंडिकेट के लिए शिक्षकों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी. विवि खुलने के बाद यह हमारी प्राथमिकता में होगा.
डॉ एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement