सख्ती. भूमि विवाद को लेकर प्रशासन हुआ गंभीर
Advertisement
अतिक्रमण हटाने के साथ होगी प्राथमिकी
सख्ती. भूमि विवाद को लेकर प्रशासन हुआ गंभीर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक आदित्यपुर : जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ संबंधित व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश जिले के सभी अंचलाधिकारियों को दिया है. यह निर्णय भूमि विवाद निवारण दिवस पर हुई बैठक में लिया गया. बैठक में भूमि […]
डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आदित्यपुर : जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ संबंधित व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश जिले के सभी अंचलाधिकारियों को दिया है. यह निर्णय भूमि विवाद निवारण दिवस पर हुई बैठक में लिया गया.
बैठक में भूमि माफियाओं की करतूतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अतिक्रमण के मामले में उपायुक्त छवि रंजन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्रवाई स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये. अन्य मामलों में भी अमीन के साथ स्थल मापी में अंचलाधिकारी भी जायेंगे और गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
अवैध जमीन बिक्री के कुछ मामलों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी जांच करेंगे. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि जमीन मापी के समय पुलिस बल भी साथ रहे और एफआइआर करते जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement